Wrestler Controversy: रेसलर साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को लेकर पहली बार आया सानिया मिर्जा का रिऐक्शन, बोलीं- बुरा लगता है लेकिन...
भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पहली बार रेसलिंग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर कुछ बातें कही हैं, उन्होंने कहा कि इस तरह से ओलंपिक चैंपियन्स को सड़क पर बैठा देख किसे अच्छा लगेगा।
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी रह चुकीं सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू के दौरान पहली बार रेसलिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर कुछ बातें कही हैं। हालांकि उन्होंने साथ ही साफ भी कर दिया कि उनको इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। इसके अलावा सानिया मिर्जा ने बताया कि क्यों भारत में टेनिस को बढ़ावा नहीं मिल पाया है। रेसलिंग कॉन्ट्रोवर्सी की बात करें तो साल 2023 जनवरी में भारतीय महिला और पुरुष पहलवानों ने मिलकर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रेसिडेंट रह चुके ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। ब्रिज भूषण बीजेपी सांसद हैं और जब वह डब्ल्यूएफआई के प्रेसिडेंट थे, तो उन पर एक महिला रेसलर ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे, इसके विरोध में ही भारतीय पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। यह विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया था और इसके बाद धरने पर बैठे पहलवानों के साथ पुलिस भी सख्ती से पेश आई थी।
बीबीसी हिंदी पर सानिया मिर्जा ने दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात तो की, लेकिन वह भी इस मुद्दे पर खुलकर बोलने से बचती हुईं ही नजर आईं। सानिया मिर्जा से पूछा गया कि आपने देखा होगा कि इंडियन रेसलर जो साक्षी मलिक हैं, विनेश फोगाट हैं, वो सब धरने पर बैठे सेक्शुअल हैरसमेंट केस के खिलाफ वो धरना दे रहे थे, साक्षी मलिक को तो आखिरकार कुश्ती छोड़नी ही पड़ गई, जब आप ऐसी चीजें देखती हैं, तो क्या फील होता है आपको, इस पर सानिया ने कहा, 'आपको ऐसी बातें सुनकर बुरा लगता है, लेकिन सही कहूं तो मेरे पास उसकी इतनी सारी जानकारी नहीं है कि मैं उसके ऊपर पूरा कॉमेंट कर सकूं। लेकिन विजुअल देखे वो देखकर तो सबको ही बुरा लगता है। किसको अच्छा लगेगा कि आपके ओलंपिक मेडलिस्ट रोड पर बैठे हैं।'
सानिया ने आगे कहा, 'किसी को अच्छा नहीं लगा। इस पूरे मामले में क्या हुआ था, इसको लेकर मुझे जानकारी नहीं है, और मुझे अभी भी नहीं पता कि साक्षी ने रिटायरमेंट क्यों ली, उसने रिटायरमेंट ले ली है, इसकी मुझे जानकारी है। लेकिन हां साथी एथलीट होने के नाते मैं कॉमेंट कर सकती हूं, जो उनको जानती है, मैं इनके साथ एशियन गेम्स, ओलंपिक में खेल चुकी हूं, रह चुकी हूं, मुझे उनको रोड पर देखकर अच्छा नहीं लगा।' सानिया से जब पूछा गया कि भारत को अगली सानिया मिर्जा क्यों नहीं मिली, तो उन्होंने कहा कि टेनिस काफी महंगा गेम है और काफी मेहनत भी मांगता है। टेनिस को लेकर अभी लोगों में उतनी जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।