Hindi Newsखेल न्यूज़world athletics championship me hissa nahi lenge tejaswin shankar

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे तेजस्वनी शंकर

ऊंची कूद खिलाड़ी तेजस्वनी शंकर ने इसी महीने के आखिरी में दोहा में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। शंकर ने इस बात की जानकारी भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) को दे दी...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 11 Sep 2019 01:18 PM
share Share

ऊंची कूद खिलाड़ी तेजस्वनी शंकर ने इसी महीने के आखिरी में दोहा में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। शंकर ने इस बात की जानकारी भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) को दे दी है। एएफआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर शंकर के चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेने की जानकारी दी। विश्व चैंपियनशिप कतर की राजधानी दोहा में 27 सितम्बर से शुरू होगी।

एएफआई ने बयान में लिखा है, “अमेरिका में रहने वाले तेजस्वनी शंकर ने एएफआई को बताया है कि वह अपनी लय में नहीं हैं और अभी सही तरह से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वह विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे।”

भारत के रोनाल्डो ने एशियाई जूनियर साइकिलिंग में बनाया रिकॉर्ड

एएफआई के अध्यक्ष आदिले जे. सुमारीवाला ने कहा, “हम चाहते थे कि वह दोहा में हिस्सा लें और बड़े स्तर पर खेलने का अनुभव प्राप्त करें, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। हमें उम्मीद है कि वह अच्छे से ट्रेनिंग करेंगे और चोट से मुक्त रहेंगे और अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें