Hindi Newsखेल न्यूज़Weightlifter Mirabai Chanu wins gold and qualifies for CWG in new 55kg weight division

टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए किया क्वालीफाई

टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शुक्रवार को सिंगापुर भारोत्तोलन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 55 किग्रा भार वर्ग में किया...

Ezaz Ahmad एजेंसी, नई दिल्लीFri, 25 Feb 2022 01:18 PM
share Share
Follow Us on

टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शुक्रवार को सिंगापुर भारोत्तोलन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 55 किग्रा भार वर्ग में किया क्वालीफाई कर लिया। पहली बार 55 किग्रा भार वर्ग में भाग ले रहीं चानू ने कुल 191 किग्रा (86 किग्रा और 105 किग्रा) भार उठाया। उन्हें किसी तरह की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा और वह आसानी से पहले स्थान पर रहीं। 
 

इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की जेसिका सेवास्टेंको दूसरे स्थान पर रही जबकि उन्होंने कुल 167 किग्रा (77 किग्रा + 90 किग्रा) वजन उठाया, जो चानू से 24 किग्रा कम था। मलेशिया की एली कैसेंड्रा एंगलबर्ट 165 किग्रा (75 किग्रा + 90 किग्रा) के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रही।

दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप से हटने वाली चानू की पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद यह पहली प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता थी। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल रैंकिंग के आधार पर 49 किग्रा में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन भारत की अधिक स्वर्ण पदक जीतने की संभावनाएं बढ़ाने के लिए चानू ने 55 किग्रा में भाग लेने का फैसला किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें