एशियन गेम्स से अचानक बाहर हुईं पहलवान विनेश फोगाट, सामने आई ये बड़ी वजह
Vinesh Phogat ruled out of Asian Games: पहलवान विनेश फोगाट एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगी। विनेश ने एशियन गेम्स से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसका आगाज हांगझोऊ में 23 सितंबर से होगा।

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट एशियन गेम्स 2023 से बाहर हो गई हैं। विनेश ने चोट के कारण एशियन गेम्स से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। 28 वर्षीय पहलवान ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को घुटने में लगी चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी करवानी पड़ेगी। बता दें कि एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक चीन के हांगझोऊ शहर में होगा।
विनेश ने पोस्ट में लिखा, ''मैं एक बुरी खबर साझा करना चाहती हूं। 13 अगस्त 2023 को ट्रेनिंग के दौरान मेरे बाएं घुटने में चोट लग गई। स्कैन और जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि बदकिस्मती से चोट से उबरने के लिए अब सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है। मेरी 17 अगस्त को मुंबई में सर्जरी होगी। भारत के लिए एशियन गेम्स में एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतना मेरा सपना था। मैंने 2018 में जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था। लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट ने एशियन गेम्स में हिस्सा लेने की मेरी उम्मीद तोड़ दी हैं। मैंने संबंधित अथॉरिटीज को सूचित कर दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी को एशियन गेम्स में भेजा जा सके।''
विनेश एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। उन्होंने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जापान की पहलवान यूकी इरी को 6-2 से शिकस्त दी थी। उन्होंने 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 किलोग्राम वर्ग में भी गोल्ड अपने नाम किया था। गौरतलब है कि विनेश और बजरंग पुनिया को हांगझोऊ एशियन गेम्स के लिए ट्रायल में छूट दी गई थी, जिसपर काफी हंगामा हुआ। जूनियर पहलवान अंतिम पंघाल और सजीत कलकल ने छूट पर रोक लगाने की अपील करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।