हॉकी विश्व कप मैच के दौरान ड्रैग फ्लिक पर अंपायर को लगी चोट, मैदान से ले जाना पड़ा बाहर
FIH Mens हॉकी विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान एक ड्रैग फ्लिक पर अंपायर बेन गोएंटगेन को चोट लगी, क्योंकि गेंद डिफलेक्ट होकर उनके चेहरे पर लगी और वे खून से लथपथ नजर आए।
एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में बुधवार 25 जनवरी को एक मैच के दौरान अंपायर के साथ हादसा हो गया। नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया के बीच बुधवार को भुवनेश्वर में खेले गए मैच में पेनल्टी कॉर्नर के दौरान जर्मनी के अंपायर बेन गोएंटगेन के चेहरे पर गेंद लग गई। अंपायर गोएंटगेन को उपचार के लिए तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया, क्योंकि वे मैदान पर गिर पड़े थे।
यह घटना मैच के 28वें मिनट में हुई जब दक्षिण कोरिया के जैंग जोंगह्युन की तेजतर्रार ड्रैग फ्लिक नीदरलैंड के खिलाड़ी की स्टिक से टकराकर हवा में उठी और गोएंटगेन के चेहरे पर जाकर लगी जो गोल पोस्ट से कुछ मीटर की दूरी पर खड़े थे। गोएंटगेन इसके बाद दर्द के कारण नीचे गिर गए, जबकि उनके साथी अंपायर न्यूजीलैंड के रेथ ग्रीनफील्ड और टूर्नामेंट के आयोजकों का मेडिकल स्टाफ उनकी मदद के लिए पहुंचे।
चोटिल अंपायर ने अपना एक हाथ चेहरे पर रखा हुआ था और चिकित्सा स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर ले गया। बाद में गोएंटगेन की जगह भारत के रघु प्रसाद ने ली जो मैच के रिजर्व अंपायर थे। इसके बाद मुकाबला फिर से शुरू हुआ। इस मुकाबले को नीदरलैंड की टीम ने बड़े अंतर से जीता। कोरिया की टीम को 1-5 से करारी हार का सामना करना पड़ा। ये मैच क्वार्टरफाइनल था। इसे जीतकर नीदरलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।