Hindi Newsखेल न्यूज़sprinter Hima Das donated 1 month salary to fight against corona virus to all over world

कोरोना वायरस से लड़ने की खातिर हिमा दास ने दान की 1 महीने की सैलरी

भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान देने का फैसला किया है। हिमा अपनी यह सैलरी असम सरकार की कोविड-19 राहत कोष में देगी। हिमा ने टि्वटर पर इसकी जानकारी...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 27 March 2020 01:41 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान देने का फैसला किया है। हिमा अपनी यह सैलरी असम सरकार की कोविड-19 राहत कोष में देगी। हिमा ने टि्वटर पर इसकी जानकारी दी। हिमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमांता बिस्वा सरमा को टैग करते हुए लिखा कि दोस्तों यह समय एक साथ खड़े होने उन लोगों की मदद करने का समय है, जिन्हें हमारी जरूरत है। मैं अपनी एक महीने की सैलरी असम आरोग्य निधि अकाउंट में दे रही हूं ताकि कोविड-19 से लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके। 

— Hima MON JAI (@HimaDas8) March 26, 2020

रिजिजू ने हिमा दास की इस कदम के लिए उनकी तारीफ की है। रिजिजू ने लिखा कि शानदार प्रयास हिमा दास। आपने एक महीने की सैलरी देने का जो फैसला किया है, उसके काफी मायने है और यह बहुत उपयोगी होगा। भारत कोरोना से लड़ेगा। 

हिमा से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी  कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान किए। यह भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का ऐलान किया था। एक सूत्र ने बताया कि सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। वह दोनों में अपना योगदान देना चाहते थे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें