Hindi Newsखेल न्यूज़Salman Khan meets tokyo olympics silver medalist Mirabai Chanu she calls it dream come true

सलमान खान से मुलाकात के बाद सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने कहा, ये सपने सच होने जैसा है

 बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने मीराबाई चानू के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की। सलमान ने...

Hemraj Chauhan लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 11 Aug 2021 10:57 PM
share Share
Follow Us on

 बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने मीराबाई चानू के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की। सलमान ने सोशल मीडिया पर मीराबाई चानू संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'सिल्वर मेडल विजेता के लिए शुभकामनाएं, मीराबाई चानू आपसे प्यारी मुलाकात,  हमेशा शुभकामनाएं!'

सलमान खान इस फोटो में काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं और उनके गले में स्कार्फ पहन रखा है। मीराबाई ने सलमान खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,'बहुत बहुत धन्यवाद सलमान सर। मैं आपकी बहुत बड़ा फैन हूं और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। 'गौरतलब है कि इससे पहले एक इंटरव्यू में मीराबाई ने बताया था कि वह सलमान खान की फैन हैं। मीराबाई मुंबई में हैं और उन्होंने बुधवार को क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात की।

गौरतलब है कि 26 साल की मीराबाई ने टोक्यो ओलपिंक 2020 में महिलाओं की 49 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया था। इसके बाद भारत  ने 6 और मेडल जीते। जब मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता था तब सलमान खान ने ट्विटर पर चानू को बधाई देते हुए कहा था, "आज देश की सुपरस्टार बनने पर मीराबाई चानू को बधाई! आपने हमें गौरवान्वित किया है!! आप तो असली दबंग निकली!'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें