SAFF U 19 India u 19 football team hammer Pakistan 3 0 to emerge SAFF U 19 champions SAFF U-19 : पाकिस्तान को हराकर भारत बना सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैम्पियन, जीता आठवां खिताब, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़SAFF U 19 India u 19 football team hammer Pakistan 3 0 to emerge SAFF U 19 champions

SAFF U-19 : पाकिस्तान को हराकर भारत बना सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैम्पियन, जीता आठवां खिताब

भारत की अंडर-19 फुटबॉल टीम ने शनिवार को सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया। भारत के लिए मैंगलेंथांग किपगेन और ग्वगवांसर गोयारय ने गोल किए।

Himanshu Singh एजेंसी, काठमांडूSat, 30 Sep 2023 10:22 PM
share Share
Follow Us on
SAFF U-19 : पाकिस्तान को हराकर भारत बना सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैम्पियन, जीता आठवां खिताब

मैंगलेंथांग किपगेन के शानदार खेल के बूते भारत ने सैफ अंडर-19 फुटबॉल के फाइनल में शनिवार को पाकिस्तान को 3-0 की करारी शिकस्त दी। नेपाल के खिलाफ सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में गोल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किपगेन एक बार फिर नायक बना कर उभरे। 

मैंगलेंथांग किपगेन ने 64वें और 85वें मिनट में गोल करने के बाद आखिरी क्षणों (90 + 5 मिनट) ग्वगवांसर गोयारय के लिए मौका बनाया। यह सैफ चैंपियनशिप में भारत का आठवां युवा वर्ग का खिताब है।

Asian Games : भारतीय हॉकी टीम ने रिकॉर्ड अंतर से पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, 41 साल

भारत ने बुधवार को सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में नेपाल को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने भूटान को टाईब्रेकर के बाद 6-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। मैंगलेंथांग किपगेन ने फाइनल में भी अपनी चमक बरकरार रखी और पहले दो गोल दागकर पाकिस्तान बैकफुट पर धकेल दिया। किपगेन ने तीसरा गोल में भी अहम भूमिका निभाई थी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।