क्रिस्टियानो रोनाल्डो न्यू ईयर से पहले हुए हैप्पी, सऊदी अरब के क्लब के साथ किया करार, सालाना सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश
Cristiano Ronaldo New Club Al Nassr: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सऊदी अरब के क्लब के साथ जुड़ने की खबरें काफी समय से आ रही थीं लेकिन अब उसपर मुहर लग गई है। उन्हें तगड़ी डील मिली है।
पुर्तगाल के रहने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब के क्लब अल नसर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। रोनाल्डो ने क्लब के साथ ढाई साल (जून 2025) के लिए करार किया है, जिसके लिए उन्हें मोटी रकम मिलेगी। 37 वर्षीय दिग्गज फुटबॉलर का कॉन्ट्रैक्ट 200 मिलियन यूरो से अधिक का है। रोनाल्डो की सालाना सैलरी 700 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। अल नसर क्लब ने रोनाल्डो की दो फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह नीले और पीले रंग की जर्सी हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। जर्सी के पीछे उनका पसंदीदा नंबर सात है।
क्लब ने फोटो के साथ लिखा, ''इतिहास बन रहा है। रोनाल्डो के जुड़ना ना केवल हमारे क्लब को और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा बल्कि हमारी लीग, हमारे देश और आने वाली पीढ़ियों, लड़कों और लड़कियों को खुद का बेस्ट वर्जन बनने के लिए प्रेरित करेगा। रोनाल्डो आपका नए घर में स्वागत है।'' अल नसर ने अब तक 9 सऊदी अरब लीग खिताब जीते हैं। उन्होंने आखिरी बार ट्रॉफी 2019 में अपने नाम की थी।
बता दें कि रोनाल्डो यूरोप के मशहूर क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस के लिए चुके हैं। उन्होंने अल नसर से डील करने के बाद कहा, ''मैं एक अलग देश में नई फुटबॉल लीग में उतरने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा, ''जिस विजन के साथ अल नसर काम करता है, वो बहुत प्रेरणादायक है और मैं अपने टीममेट्स के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं। हम साथ मिलकर टीम को अधिक से अधिक सफलता हासिल करने में मदद करेंगे।"
गौरतलब है कि पांच बार के बैलन डी'ओर विजेता रोनाल्डो पिछले महीने इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग हो गए थे। दोनों ने आपसी समझौते के बाद यह फैसला किया था। रोनाल्डो ने पियर्स मॉर्गन को दिए टीवी इंटरव्यू में क्लब और कोच एरिक टेन हैग की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनजमेंट पर धोखा देने का आरोप लगाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।