Hindi Newsखेल न्यूज़Olympic Medalist Neeraj Chopra Shares Video Of his Workout watch video

चोट के कारण CWG से बाहर रहे नीरज चोपड़ा जल्द कर सकते हैं वापसी, शुरू की ट्रेनिंग; देखिए वीडियो

ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का नाम 26 अगस्त को होने वाली लुसाने डाइमंड लीग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की सूची में शामिल है। चोट के कारण वह हाल में राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापस लिया

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Aug 2022 08:10 PM
share Share

भारत के ओलपिंक चैंपियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा चोट से ठीक होने के बाद एक बार फिर वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। पिछले महीने अमेरिका के यूजीन में विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के दौरान ग्रोइन में मामूली खिंचाव के कारण 24 वर्षीय चोपड़ा बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से हट गए थे। उन्हें एक महीने के आराम की सलाह दी गई थी।

ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का नाम 26 अगस्त को होने वाली लुसाने डाइमंड लीग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की सूची में शामिल है। चोपड़ा ने मामूली चोट के कारण हाल में राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापस लिया था। उन्होंने अभी तक इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के बारे में फैसला नहीं किया है। 

एक सूत्र ने कहा, ''नीरज अपने रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे हैं और उनकी टीम लुसाने डाइमंड लीग के करीब आने पर इसके बारे में फैसला करेगी।''

इंटरव्यू के दौरान रो पड़ीं CWG गोल्ड मेडलिस्ट लॉन बॉल्स खिलाड़ी- बोला गया कि हमारा चेहरा देखकर सेलेक्शन हुआ

चोपड़ा ने शुक्रवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें पहले एक पोल पर चढ़ते और फिर वापस नीचे आते देखा जा सकता है।
पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने इस साल धमाकेदार वापसी की। यूजीन, ओरेगन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत जीतने से पहले उन्होंने दो बार भाला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें