Hindi Newsखेल न्यूज़Neeraj Chopra and Mirabai Chanu hail Avani Lekhara and Devendra Jhajharia for winning medal in Tokyo Paralympics

Tokyo Paralympics: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखारा को दी बधाई, कहा- आपने हमें दोबारा राष्ट्रगान सुनने का मौका दिया

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखारा ने शूटिंग में इतिहास रचते हुए देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। अवनि ने फाइनल मुकाबले में 249.6 पॉइट के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में...

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Mon, 30 Aug 2021 02:33 PM
share Share

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखारा ने शूटिंग में इतिहास रचते हुए देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। अवनि ने फाइनल मुकाबले में 249.6 पॉइट के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया। अवनि भारत की तरफ से पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालीं पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने चीन की झांग कुइपिंग (248.9 अंक) को पीछे छोड़ा। यूक्रेन की इरियाना शेतनिक (227.5) ने ब्रॉन्ज जीता। अविन की इस प्रदर्शन पर टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने उन्हें बधाई दी है। 

— SAI Media (@Media_SAI) August 30, 2021

नीरज ने ट्विटर पर लिखा, ' बधाई। अवनि लेखरा। आपका यह पहला पैरालंपिक है, जिसमें आपने अदभुत प्रदर्शन किया है। आपने अपने प्रदर्शन से हम सबको टोक्यो में एक बार फिर से राष्ट्रगान सुनने का मौका दिया है।' उनके अलावा टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने भी बधाई देते हुए कहा, ' टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर अविन लेखारा को बधाई। सोमवार की शानदार शुरुआत रही है।'   

— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 30, 2021

— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) August 30, 2021

अविन के गोल्ड मेडल जीत के साथ ही भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है। टोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला गोल्ड मेडल है। पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय महिला हैं। रविवार को महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीते लेकिन विनोद कुमार का चक्का फेंक की एफ52 स्पर्धा में कांस्य पदक उनके क्लालीफिकेशन को लेकर विरोध दर्ज होने के कारण रोक दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें