Tokyo Paralympics: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखारा को दी बधाई, कहा- आपने हमें दोबारा राष्ट्रगान सुनने का मौका दिया
टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखारा ने शूटिंग में इतिहास रचते हुए देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। अवनि ने फाइनल मुकाबले में 249.6 पॉइट के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में...
टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखारा ने शूटिंग में इतिहास रचते हुए देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। अवनि ने फाइनल मुकाबले में 249.6 पॉइट के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया। अवनि भारत की तरफ से पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालीं पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने चीन की झांग कुइपिंग (248.9 अंक) को पीछे छोड़ा। यूक्रेन की इरियाना शेतनिक (227.5) ने ब्रॉन्ज जीता। अविन की इस प्रदर्शन पर टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने उन्हें बधाई दी है।
It's 🥇 for 🇮🇳
Avani wins 🥇 in her debut #Paralympics
What an amazing performance by @AvaniLekhara as she wins 🇮🇳’s 1st 🥇in Para Shooting in 10m AR Standing SH1 Final with a score of 249.6 creating Paralympic Record & equalling the World Record!!!#Cheer4India #Praise4Para pic.twitter.com/Gf4S3T6V8t
— SAI Media (@Media_SAI) August 30, 2021
नीरज ने ट्विटर पर लिखा, ' बधाई। अवनि लेखरा। आपका यह पहला पैरालंपिक है, जिसमें आपने अदभुत प्रदर्शन किया है। आपने अपने प्रदर्शन से हम सबको टोक्यो में एक बार फिर से राष्ट्रगान सुनने का मौका दिया है।' उनके अलावा टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने भी बधाई देते हुए कहा, ' टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर अविन लेखारा को बधाई। सोमवार की शानदार शुरुआत रही है।'
Congratulations @AvaniLekhara on such an amazing performance at your first #Paralympics and for giving us the opportunity to listen to the national anthem again in Tokyo! 🇮🇳 https://t.co/RwGqs7fPNI
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 30, 2021
Congratulations Avani for winning 🥇 for India 🇮🇳 in shooting at the #Paralympics What a way to start a Monday! @ParalympicIndia #AvaniLekhara pic.twitter.com/Cs30f7NstU
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) August 30, 2021
अविन के गोल्ड मेडल जीत के साथ ही भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है। टोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला गोल्ड मेडल है। पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय महिला हैं। रविवार को महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीते लेकिन विनोद कुमार का चक्का फेंक की एफ52 स्पर्धा में कांस्य पदक उनके क्लालीफिकेशन को लेकर विरोध दर्ज होने के कारण रोक दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।