Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़Namaste Bohot Dhanyawaad Neeraj Chopra reacts as nation showers him with birthday wishes

Happy Birthday Neeraj Chopra: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अमेरिका से कहा- 'एक दिन पहले' बर्थडे विश करने के लिए थैंक्यू

इस साल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज यानी के 24 दिसंबर को 24 साल के हो गए हैं। नीरज अभी अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे हैं और वहां के समय...

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Fri, 24 Dec 2021 08:04 AM
share Share

इस साल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज यानी के 24 दिसंबर को 24 साल के हो गए हैं। नीरज अभी अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे हैं और वहां के समय के हिसाब उन्हें एक दिन पहले ही बर्थडे की बधाई मिल रही है। नीरज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा है कि अमेरिका में अभी 24 तारीख नहीं हुए हैं, लेकिन बर्थडे विश करने के लिए आप सबका शुक्रिया। गोल्डन बॉय के 24वें बर्थडे पर उन्हें देश और दुनिया से बधाइयां मिल रही है।  ​  

— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) December 24, 2021

ओलंपिक चैम्पियन बनने के बाद यह पहला बर्थडे है। सोशल मीडिया पर नीरज को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। यही कारण है कि वे ट्विटर ट्रेंड के टॉप पर पहुंच गए। यूजर्स ने कहा कि महामारी जैसे मुश्किल नीरज ने करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। 2022 में नीरज को वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेना है। नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। उनकी नजर इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर जरूर होगी। 

— ANI Digital (@ani_digital) December 24, 2021

नीरज ने जन्मदिन की बधाई देने वालों को शु​क्रिया अदा करते हुए ट्विटर पर कहा, 'सभी को नमस्ते। जिन लोगों ने मुझे जन्मदिन की बधाई दी है, उन सबको बहुत बहुत धन्यवाद। उम्मीद करता हूं कि आप सभी खुश होंगे, मैं भी बहुत खुश हूं। मैं इस समय अमेरिका में हूं और यहां पर समय बहुत पीछे है। यहां पर अभी 23 तारीख ही हुई है। ट्रेनिंग से वापस आने के बाद मैंने आप सभी के मैसेज देखे। आप सभी एक बार फिर से बहुत बहुत धन्यवाद। मैं अ​भी डिनर कर रहा हूं।' वीडियो में नीरज चोपड़ा के कोच ने कहा, 'नमस्ते। बहुत बहुत धन्यवाद। आप सब अपना ध्यान रखें। नमस्ते।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें