Hindi Newsखेल न्यूज़more then three crore people tuned in to Jio Cinema to watch Argentina vs France final

फीफा वर्ल्ड कप देखने के मामले में डिजिटल व्यूअरशिप ने टीवी को पछाड़ा, जियो सिनेमा पर तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा फाइनल

फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 डिजिटल में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वैश्विक खेल इवेंट बना, वो भी भारत की भागीदारी के बिना। फुटबॉल विश्व कप के आखिरी दिन 3.2 करोड़ लोगों ने जियोसिनेमा ऐप में लॉग इन किया।

Himanshu Singh एजेंसी, मुंबईMon, 19 Dec 2022 08:26 PM
share Share

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फीफा विश्व कप के फाइनल को भारत में 3.2 करोड़ से अधिक लोगों ने जियो सिनेमा के ऐप पर देखा।  यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह संख्या टेलीविजन पर मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या से अधिक है। इसमें दावा किया गया कि फुटबॉल विश्व कप के आखिरी दिन 3.2 करोड़ लोगों ने जियोसिनेमा ऐप में लॉग इन किया।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ''फुटबॉल के इस महासमर को 11 करोड़ लोगों ने डिजिटल मंच पर देखा। इस दौरान दिलचस्प मुकाबलों और कई रोमांचक उलटफेर के बीच फीफा विश्व कप कतर 2022 ने स्पोर्ट्स18 और जियोसिनेमा पर 40 अरब मिनट समय के साथ भारत का ध्यान आकर्षित किया, जो कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान आईओएस और एंड्रॉयड पर डाउनलोड किया गया मुफ्त ऐप की श्रेणी में शीर्ष पर रहा।''

अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। यह 1986 के बाद देश का पहला और कुल तीसरा खिताब है।

FIFA World Cup 2022 : 36 साल बाद खिताब जीतने के साथ फाइनल में लियोनेल मेसी ने तोड़ कई रिकॉर्ड, देखिए

वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, ''हमने उपभोक्ताओं तक फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 की विश्व स्तरीय प्रस्तुति की आसान पहुंच देने का वादा किया था और इसके कारण, यह टूर्नामेंट डिजिटल पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वैश्विक खेल आयोजन बन गया, जिसमें भारत ने भाग नहीं लिया।'' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें