एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे मीराबाई, जेरेमी और अचिंता; अमेरिका में तीन हफ्ते के लिए ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेंगे
मीराबाई चानू और सात अन्य शीर्ष भारतीय भारोत्तोलक मंगलवार को सेंट लुइस में साढ़े तीन सप्ताह के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग प्रशिक्षण शिविर के लिए यूएसए के लिए उड़ान भरेंगे।
ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और सात अन्य शीर्ष भारतीय भारोत्तोलक मंगलवार को अमेरिका रवाना होंगे, जहां वे सेंट लुई में साढ़े तीन हफ्ते के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेंगे। चानू के साथ 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेत जेरेमी लालरिननुंगा, अचिंता शेउली, संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, गुरदीप सिंह और 2018 राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन आरवी राहुल तथा एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता झिली डालबेहड़ा सेंट लुई जाएंगे। भारत्तोलक कोच विजय शर्मा ने पीटीआई को बताया, ''हम 23-24 दिन अमेरिका में रहेंगे। यह आफ सत्र है इसलिए हम वहां स्ट्रेंथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।''
राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान कोहनी में चोट के कारण आपरेशन कराने वाले सरगर रिहैबिलिटेशन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, ''इन सभी भारोत्तोलकों को छोटी-मोटी चोट हैं, जैसे गुरदीप की कलाई में चोट है। संकेत रिहैबिलिटेशन में हिस्सा लेगा। हम चाहते हैं कि विश्व चैंपियनशिप के लिए सभी पूरी तरह फिट हों।''
भारत भारोत्तोलक डॉ. आरोन होर्शिग के साथ काम करेंगे जो पूर्व भारोत्तोलक हैं और अब फिजिकल थेरेपिस्ट तथा स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच हैं। चानू 2020 से होर्शिग से सलाह ले रही हैं। उन्होंने चानू की संतुलन से जुड़ी समस्या का समाधान करने में अहम भूमिका निभाई जिससे उनकी स्नैच तकनीक प्रभावित हो रही थी। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों से पहले मार्च में होर्शिग के साथ एक महीने के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लिया था।
शर्मा ने कहा, ''मीरा को अभी कोई समस्या नहीं है लेकिन हम वहां जा रहे हैं तो वह भी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग में हिस्सा लेगी।'' सीनियर भारोत्तोलक इस साल की एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने इसके बजाय विश्व चैंपियनशिप पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है जो पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।
एशियाई चैंपियनशिप छह से 16 अक्टूबर तक बहरीन के मनामा में होनी है। भारत अपनी 'बी' टीम को मैदान में उतारेगा जिसमें जूनियर भारोत्तोलक शामिल होंगे। शर्मा ने कहा, '' राष्ट्रमंडल खेलों से लौटे भारोत्तोलक एशियाई चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। हम अपनी 'बी' टीम भेजेंगे।''
विश्व चैंपियनशिप: चोटिल पीवी सिंधू की अनुपस्थिति में दारोमदार लक्ष्य और प्रणय पर
मुख्य कोच ने कहा, ''ध्यान विश्व चैंपियनशिप पर है जो पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।'' कोलंबिया के बगोटा में पांच से 15 दिसंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है। भारतीय भारोत्तोलन टीम ने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण और इतने ही रजत सहित 10 पदक जीते। शर्मा राष्ट्रमंडल खेलों में अपने भारोत्तोलकों के प्रदर्शन से खुश थे लेकिन मुख्य कोच ने चूके हुए अवसरों पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा, ''यह बेहतर हो सकता था। स्वर्ण पदक के दावेदार अजय (सिंह) एक पदक से चूक गए। संकेत भी स्वर्ण से चूक गए और पूनम भी।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।