Hindi Newsखेल न्यूज़mirabai chanu big setback for Paris olympics 2024 IOC gets more power to remove sports Weightlifting uncertain

मीराबाई चानू का टूट सकता है पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना, IOC को मिली ये पावर

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू का पेरिस ओलंपिक में अपने पदक का रंग बदलने का सपना अधूरा रह सकता है क्योंकि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) को किसी खेल को ओलंपिक कार्यक्रम से हटाने के लिए...

Hemraj Chauhan एजेंसी, नई दिल्लीSun, 8 Aug 2021 04:56 PM
share Share

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू का पेरिस ओलंपिक में अपने पदक का रंग बदलने का सपना अधूरा रह सकता है क्योंकि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) को किसी खेल को ओलंपिक कार्यक्रम से हटाने के लिए अधिक अधिकार दिए गए हैं जिसकी पहली गाज वेटलिफ्टिंग पर पड़ सकती है। वेटलिफ्टिंग और मुक्केबाजी की संचालन व्यवस्था लंबे समय से विवादों से घिरी रही है। वेटलिफ्टिंग के साथ डोपिंग की समस्या भी जुड़ी हुई है और ऐसे में इस खेल पर पेरिस में 2024 खेलों से बाहर किए जाने का खतरा मंडरा रहा है। इन दोनों खेलों से जुड़े मुद्दों को देखते हुए ही आईओसी के सदस्यों ने मतदान करके खेलों की सर्वोच्च संस्था को किसी खेल को ओलंपिक कार्यक्रम से बाहर करने के अधिक अधिकार दिए। 
    
आईओसी के अनुसार अब यदि कोई खेल आईओसी के कार्यकारी बोर्ड के फैसलों का पालन नहीं करता है या ऐसे काम करता है जिससे ओलंपिक आंदोलन की छवि धूमिल होती हो तो आईओसी उसे ओलंपिक कार्यक्रम से हटा सकती है। आईओसी प्रमुख थामस बाक की अध्यक्षता वाले कार्यकारी बोर्ड को किसी खेल की संचालन संस्था के किसी निर्णय का पालन नहीं करने या उसे मानने से इन्कार करने पर किसी खेल या स्पर्धा को ओलंपिक से निलंबित करने का नया अधिकार भी मिल गया है। इसका सबसे अधिक प्रभाव मुक्केबाजी और वेटलिफ्टिंग पर पड़ सकता है। मुक्केबाजी में पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का कोटा पहले ही कम कर दिया गया है लेकिन वेटलिफ्टिंग को इन खेलों से पूरी तरह से ही हटाया जा सकता है।

Tokyo Olympics 2020: रेसलर बजरंग पुनिया ने बताया, किस वजह से ओलंपिक में उनकी तैयारियों पर पड़ा असर
    
आईओसी के उपाध्यक्ष जॉन कोट्स ने कहा, 'हाल में आईओसी को कुछ इंटरनेशनल फेडरेशन के संचालन से जुड़ी चिंताओं का सामना करना पड़ा। वेटलिफ्टिंग से लंबे समय से डोपिंग ओर संचालन संबंधी मुद्दे जुड़े हुए हैं। इनमें वित्तीय भ्रष्टाचार भी शामिल है। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की अगुवाई दो दशक तक टामस अजान ने की। उन्हें पिछले साल अपना पद छोड़ना पड़ा था। रियो ओलंपिक 2016 में मुकाबलों पर उठाये गए सवालों और अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ी चिंताओं के कारणटोक्यो खेलों की मुक्केबाजी को 2019 में ही इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ के नियंत्रण से हटा दिया गया था। चानू ने टोक्यो ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा के पहले दिन ही वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला था। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने को अपना लक्ष्य बनाया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें