यूरोपा लीगः मिलान ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेला ड्रॉ, आर्सनल जीता
एसी मिलान के डिफेंडर साइमन जार ने इंजरी टाइम में गोल दागा, जिससे उनकी टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 के पहले राउंड में 1-1 से बराबरी पर रोकने में सफल रही। मिलान को...
एसी मिलान के डिफेंडर साइमन जार ने इंजरी टाइम में गोल दागा, जिससे उनकी टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 के पहले राउंड में 1-1 से बराबरी पर रोकने में सफल रही। मिलान को 92वें मिनट में कॉर्नर मिला, जिस पर मैनचेस्टर यूनाइटेड का डिफेंस अच्छा नहीं था और इसी का फायदा उठाकर साइमन ने गोल दाग दिया।
इससे पहले 18 वर्षीय अमाद डियालो ने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में उतरने के पांच मिनट बाद ही यूरोपीय लीग में अपना पहला गोल करके मैनचेस्टर यूनाइटेड को बढ़त दिलाई थी। इस बीच रोमा, टोटेनहैम और आर्सनल ने आसान जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। टोटेनहैम ने हैरी केन के दो गोल की मदद से दिनामो जगरेब पर 2-0 से जीत दर्ज की।
आर्सनल ने ओलंपियाकोस को आसानी से 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत किया। आर्सनल की तरफ से मार्टिन ओडेगार्ड, मोहम्मद इलनेनी और गैब्रियल ने गोल किए, जबकि हारी टीम की तरफ से इकलौता गोल यूसुफ अल अरबी ने किया। अन्य मैचों में स्पेनिश टीम विल्लारीयाल ने डायनमो कीव को 2-0 से और इटली की टीम रोमा ने शख्तार डोनेस्क को 3-0 से हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।