Mens Hockey World Cup 2023 India vs Spain Head to Head Preview मेंस हॉकी वर्ल्ड कप India vs Spain: जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, कौन पड़ सकता है किस पर भारी, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़Mens Hockey World Cup 2023 India vs Spain Head to Head Preview

मेंस हॉकी वर्ल्ड कप India vs Spain: जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, कौन पड़ सकता है किस पर भारी

एफआईएच मेंस हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज 13 जनवरी को होना है। भारत की मेजबानी में हो रहे इस इवेंट में भारत को अपने पहले मैच में स्पेन की चुनौती का सामना करना है। भारत जीत से आगाज करना चाहेगा।

Namita भाषा, राउरकेलाThu, 12 Jan 2023 02:45 PM
share Share
Follow Us on
मेंस हॉकी वर्ल्ड कप India vs Spain: जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, कौन पड़ सकता है किस पर भारी

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पुराना गौरव लौटाने की दिशा में पहला कदम रख चुकी भारतीय हॉकी टीम शुक्रवार को स्पेन के खिलाफ मेंस हॉकी वर्ल्ड कप के पहले मैच में उतरेगी तो उसका इरादा वर्ल्ड कप में मेडल के लिए 48 साल का इंतजार खत्म करने का होगा। ओलंपिक में आठ गोल्ड मेडल जीत चुकी भारतीय टीम ने इकलौता वर्ल्ड कप 1975 में कुआलालम्पुर में अजितपाल सिंह की कप्तानी में जीता था।

वर्ल्ड रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था हालांकि उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। ग्राहम रीड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम को एक मैच में हराकर छह साल बाद उसके खिलाफ जीत दर्ज की। भारत ने एफआईएच प्रो लीग में भी 2021-22 सीजन में तीसरा स्थान हासिल किया।

इस साल एफआईएच के बेस्ट खिलाड़ी और भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकर में से हैं। उनके अलावा अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और मनदीप सिंह पर सफलता का दारोमदार होगा। डिफेंडर अमित रोहिदास भी काफी अनुभवी हैं और पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट भी हैं। फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह पर भी सभी की नजरें होंगी।

क्यों है स्पेन के खिलाफ जीत दर्ज करना भारत के लिए अहम

भारत का सामना कल स्पेन से होगा और मेजबान की मंशा जीत के साथ शुरुआत करने की होगी ताकि क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बना सके। हर ग्रुप से टॉप टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी और दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों के बीच क्रॉसओवर मैच होंगे। क्रॉसओवर के जरिए अंतिम आठ में पहुंचने पर सामना गत चैम्पियन बेल्जियम जैसी कठिन टीमों से हो सकता है। रीड ने कहा, 'पहला मैच काफी महत्वपूर्ण है और हम उसी पर फोकस कर रहे हैं।' वर्ल्ड रैकिंग में आठवें स्थान पर काबिज स्पेन भारत के लिए कभी आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं रहा हालांकि वह टूर्नामेंट की सबसे युवा टीमों में से है।

भारत vs स्पेन हेड-टू-हेड

स्पेन 1971 और 1998  में उप-विजेता रहा और 2006 में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अर्जेंटीना के मैक्स काल्डास की कोचिंग और अलवारो इग्लेसियास की कप्तानी में स्पेन ने पिछले साल अक्टूबर नवंबर में भुवनेश्वर में हुए प्रो लीग मैचों में भारत को पहले मैच में 3-2 से हराया था। दूसरा मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा था। पिछले साल फरवरी में प्रो लीग मैचों में स्पेन ने पहला मैच 5-3 से जीता जबकि दूसरा भारत ने 5-4 से अपने नाम किया। भारत ने 1948 से अब तक स्पेन के खिलाफ 30 में से 13 मैच जीते जबकि स्पेन ने 11 मैच जीते जबकि छह मैच ड्रॉ रहे। भारत और स्पेन का मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें:हॉकी वर्ल्ड कप के आगाज में बचे दो दिन, जानें 10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।