Hindi Newsखेल न्यूज़Lionel Messi remembers Diego Maradona says if he did not hand me the World Cup trophy at least see all this

FIFA World Cup: इस महान फुटबॉलर के हाथों से वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेना चाहते थे लियोनेल मेसी, बोले- कम से कम यह सब देख ही लेते

Lionel Messi on Late Great Diego Maradona: लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया। अर्जेंटीना ने दिसंबर में खेले गए फाइनल में फ्रांस को शिकस्त दी।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 03:27 PM
share Share

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने करियर में तमाम ट्रॉफी हासिल कीं लेकिन विश्व कप का खिताब जीतने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। उनका यह ख्वाब कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पूरा हुआ। मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की। मेसी से पहले 1986 में महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताया था। माराडोना का 2020 में 60 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया।

मेसी ने दिवंगत माराडोना को याद किया है। मेसी ने विश्व कप के बारे में बात करते हुए कहा कि काश उन्हें माराडोना के हाथों से वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिलती। मेसी ने स्पेनिश रेडियो शो पेरोस डी ला कैले पर कहा, "उनके हाथों से ट्रॉफी लेना मैं बहुत पसंद करता। अगर वह मुझे विश्व कप ट्रॉफी भी नहीं देते तो मैं कम से कम यह सब (वर्ल्ड कप जीतते) देख ही लेते।" उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि वह (माराडोना) और मुझसे प्यार करने वाले कई लोगों की दुआएं हमारे साथ थीं, जो यह ख्वाब पूरा हुआ।''

गौरतलब है कि मेसी ने कतर विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड तोड़े। मेसी ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का गोल्डन बॉल पुरस्कार जीता। मेसी एक से ज्यादा गोल्डन बॉल पुरस्कार जीतने वाले फीफा विश्व कप इतिहास के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने 2014 में भी गोल्डन बॉल जीती थी। इसके अलावा वह फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक मैच (26) खेलने वाले खिलाड़ी बने। मेसी ने जर्मनी के लोथर मथाउस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 25 मैच खेले थे। साथ ही उन्होंने (2314+ मिनट) फीफा विश्व कप में सबसे अधिक मिनट तक खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें