भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपिंग कोच ने बताया आने वाले टाइम में कौन लेगा पी आर श्रीजेश की जगह
भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपिंग कोच डेनिस वैन डे पोल का मानना है कि युवा गोलकीपर कृशन पाठक काफी मैच्योर हो गए हैं और जब भी पी आर श्रीजेश खेल को अलविदा कहने का मन बनाते हैं तो उनकी जगह ले सकते हैं।
भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपिंग कोच डेनिस वैन डे पोल का मानना है कि युवा गोलकीपर कृशन पाठक काफी मैच्योर हो गए हैं और जब पी आर श्रीजेश खेल को अलविदा कहेंगे तो उनकी जगह ले सकते हैं। 25 साल के पाठक टोक्यो ओलंपिक में श्रीजेश के साथ एक्स्ट्रा गोलकीपर थे। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में ऐतहासिक ब्रोन्ज मेडल जीता था।
उन्होंने कहा, 'आजकल गोलकीपर का काम सिर्फ गोल के सामने खड़े रहना नहीं है। अब हरफनमौला गोलकीपर होते हैं। आपको अच्छा शॉट स्टॉपर और पेनल्टी कॉर्नर को भांपने वाला भी होना चाहिए। श्रीजेश को ऐसा करते देखा है।' उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में मेडल जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास अच्छी मजबूत टीम है। हमारा डिफेंस शानदार है। इंग्लैंड के खिलाफ आक्रमण उतना अच्छा नहीं था लेकिन डिफेंस में प्रदर्शन दमदार रहा। पेनल्टी कॉर्नर का बचाव बहुत अच्छा है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।