Hindi Newsखेल न्यूज़international Kabaddi player Sandeep Nangal shot dead in Jalandhar during a match

लाइव मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी की गोली मार कर हत्या, हमलावरों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि पंजाब के जालंधर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार को लाइव मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या...

Himanshu Singh एजेंसी, नई दिल्लीTue, 15 March 2022 07:04 AM
share Share
Follow Us on

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि पंजाब के जालंधर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार को लाइव मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या कर दी गई। 
जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने संदीप को गोलियों से भून दिया, जिसके बाद खिलाड़ी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि जालंधर में सोमवार की शाम जब कबड्डी मुकाबला खेला जा रहा था, उस समय अचानक अंधाधुंध गोलियां चलनी शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान मुकाबला खेल रहे कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल को कई गोलियां लगीं, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई।

घटना के बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। इधर इलाके में तनाव न फैले इसको लेकर भारी पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है। 

IND vs SL: रोहित शर्मा ने बताया उनकी कप्तानी की क्या है philosophy, कहा- टेस्ट टीम की अगुवाई करना बड़ी

जालंधर (ग्रामीण) के पुलिस उपाधीक्षक (नकोदर) लखविंदर सिंह ने रिपोर्ट की पुष्टि की। पुलिस को शक है कि कबड्डी खिलाड़ी को आठ से दस गोलियां मारी गईं। उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें