Hindi Newsखेल न्यूज़Indian weightlifters shine in Commonwealth Games 2022 Lovepreet Singh won Bronze medal and its 9th medal in weightlifting

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर्स का जलवा, लवप्रीत सिंह ने दिलाया 9वां पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर्स का जलवा देखने को मिला है, जहां 14 में से 9 पदक वेटलिफ्टिंग में आए हैं। बुधवार 3 अगस्त को लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में भारत को 9वां पदक दिलाया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Aug 2022 04:18 PM
share Share
Follow Us on

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का जलवा जारी है। खासकर भारत के वेटलिफ्टर्स ने अब तक टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। बुधवार 3 अगस्त को खेलों के छठे दिन भारत को 14वां पदक लवप्रीत सिंह ने दिलाया। वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। अटेम्प्ट के हिसाब से देखा जाए तो लवप्रीत सिंह इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने अपने सभी अटेम्प्ट सफलता पूर्वक पूरे किए।

वेटलिफ्टिंग मेंस 109kg कैटेगरी में 24 साल के लवप्रीत सिंह ने हिस्सा लिया था। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल भारत को दिलाया। वेटलिफ्टिंग में भारत का ये 9वां पदक है। लवप्रीत सिंह ने मेंस 109 किलोग्राम कैटेगरी में स्नैच राउंट में सबसे ज्यादा वजन 163kg उठाया, जिसमें उनके तीनों अटेम्प्ट सफल थे। वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने सबसे ज्यादा 192kg वजन उठाया। इस तरह वे 355kg के साथ तीसरे पायदान पर रहे।

109kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल कैमेरून के जूनियर पेरिकलेक्स नगाद्जा नयाबेयेयू ने जीता। उन्होंने 361kg वजन उठाया। स्नैच में उन्होंने 160kg और क्लीन एंड जर्क में 205kg वजन उठाया। वहीं, दूसरे नंबर पर समोआ के जैक हिटिला ओपेलोग रहे, जिन्होंने स्नैच में 164kg और क्लीन एंड जर्क में 194kg वजन उठाया। इस तरह वे 358kg वजन उठान में सफल रहे और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए संकेत सरगर, गुरुराजा पुजारी, मीराबाई चानू, बिंद्यारानी देवी, जेरेमी लालरिनुंगा, अचिंता शेउली, हरजिंदर कौर, विकास ठाकुर और अब लवप्रीत सिंह ने पदक अपने नाम किया है। इनमें से मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल जीता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें