Indian Hockey Team Plays out 2 2 draw against France on South Africa Tour India vs France Hockey: फ्रांस के खिलाफ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी भारतीय हॉकी टीम, 2-2 से ड्रॉ खेला, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़Indian Hockey Team Plays out 2 2 draw against France on South Africa Tour

India vs France Hockey: फ्रांस के खिलाफ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी भारतीय हॉकी टीम, 2-2 से ड्रॉ खेला

भारतीय हॉकी टीम और फ्रांस का मुकाबला केपटाउन में ड्रॉ पर छूटा। भारत के लिए मंदीप और अमित ने गोल दागा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में जारी चार देशों के टूर्नामेंट के पहले मैच में दमदार जीत हासिल की थी।

Admin एजेंसी, केपटाउनWed, 24 Jan 2024 10:06 PM
share Share
Follow Us on
India vs France Hockey: फ्रांस के खिलाफ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी भारतीय हॉकी टीम, 2-2 से ड्रॉ खेला

भारतीय पुरुष हॉकी टीम बुधवार को केपटाउन में चार देशों के टूर्नामेंट के दूसरे मैच में उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रही और उसे फ्रांस से 2-2 से ड्रॉ से अंक बांटने पड़े। भारत के लिए मंदीप सिंह ने आठवें मिनट में और अमित रोहिदास ने 19वें मिनट में गोल दागा जबकि फ्रांस ने वापसी करते हुए टिमोथी क्लेमेंट के 37वें मिनट और बी गैस्पर्ड के 59वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की।

भारतीय टीम ने सोमवार को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में फ्रांस को 4-0 से हराया था। मैच शुरू होते ही दोनों टीमों ने अपनी रक्षण दक्षता से प्रतिद्वंद्वी को अपने गोल से दूर रखा। मंदीप ने भारत के लिए गोल कर बढ़त दिला दी। रोहिदास ने दूसरे क्वार्टर में इसे दोगुना कर दिया जिससे टीम ने दबदबा बनाया हुआ था। पर फ्रांस ने वापसी करने के लिए हमले तेज किए और उसकी बराबरी हासिल करने की कोशिश 37वें मिनट में फलदायी साबित हुई जब क्लेमेंट ने गोल कर अंतर कम किया।

अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमें तेजी से गोल करने के लिए प्रयासरत थीं लेकिन भारत को हूटर बजने से एक मिनट पहले गहरा झटका लगा जब फ्रांस के लिए गैस्पर्ड ने बराबरी गोल लगाया। एक सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और फ्रांस के अलावा मेजबान दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमें भाग ले रही है। भारत शुक्रवार को तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा और फिर रविवार को उसका सामना दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।