Indian Football team wins Asian Games match defeats Bangladesh in a thrilling match एशियन गेम्स फुटबॉल मैच में भारतीय टीम की जीत, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़Indian Football team wins Asian Games match defeats Bangladesh in a thrilling match

एशियन गेम्स फुटबॉल मैच में भारतीय टीम की जीत, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया

एशियन गेम्स फुटबॉल मैच में भारतीय टीम को आखिरी क्षणों में जीत मिली। एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को भारत ने हरा दिया। भारत के लिए ये मैच करो या मरो का था, क्योंकि टीम पहला मैच हार गई थी।  

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 03:39 PM
share Share
Follow Us on
एशियन गेम्स फुटबॉल मैच में भारतीय टीम की जीत, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। भारतीय टीम को मेजबान चीन के हाथों ग्रुप फेज के पहले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का दूसरा ग्रुप मैच करो या मरो की स्थिति वाला था। भारत ने इस मैच को आखिरी पलों में जीत लिया। रोमांचक मैच में भारतीय फुटबॉल टीम ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया। 

ग्रुप ए का ये मैच भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक रहा। मैच का पहला और एकमात्र गोल 85वें मिनट में आया। दोनों टीमों ने खूब पसीना बहाया, लेकिन पेनल्टी के जरिए भारत को गोल करने का मौका मिला और कप्तान सुनील छेत्री ने ये मौका हाथ से जाने नहीं दिया। इस तरह आखिरी पलों में भारत को 1-0 की बढ़त मिली और इसी गोल की बदौलत भारत को जीत मिली। ये आगे बढ़ने के लिए काफी होगी। 

भारतीय टीम को ग्रुप ए में अभी म्यांमार की टीम से भिड़ना है। भारत को चीन के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम कुछ ही समय पहले चीन पहुंची थी और जल्द ही भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में उतरना पड़ा था। टीम बुरी तरह से थमी हुई थी और इसी वजह से खिलाड़ी उस दर्जे का प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, अब भारत म्यांमार के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।