Hindi Newsखेल न्यूज़India won gold medal in squash mens team event defeated Pakistan 2 1 in the best of three final contest

Asian Games : भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड मेडल, अभय चमके

भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया। अभय सिंह ने स्क्वॉश पुरुष टीम फाइनल के तीसरे मैच में पाकिस्तान के जमान नूर को हराया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 30 Sep 2023 03:50 PM
share Share
Follow Us on

भारत ने एशियाई खेलों में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर पुरुषों की स्कॉश टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। हांगझोउ ओलंपिक सेंटर में सौरव घोषाल, महेश मनगांवकर और अभय सिंह की टीम ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। पाकिस्तान के इकबाल नासिर ने भारत के महेश मनगांवकर को 3-0 (11-8, 11-3, 11-2) से हराकर मुकाबले की शुरुआत की, लेकिन अगले ही मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी सौरव घोषाल ने मोहम्मद आसिम खान को 3-0 (11-5, 11-1, 11-3) से बराकर भारत को बराबरी दिलाई। आखिरी मुकाबले में अभय सिंह और जमान नूर के बीच काफी रोमांक गेम देखने को मिला और अंत में भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान स्कॉश खिलाड़ी को 3-1 (11-7, 9-11, 8-11, 11-9, 12-10) से हराकर यह मुकाबला भारत के पक्ष में कर दिया।

दिन के नायक चेन्नई के अभय सिंह रहे जिन्होंने उतार चढ़ाव भरे निर्णायक मैच में गजब का संयम दिखाते हुए नूर जमां को 3-2 से पराजित किया। इस मैच में 25 वर्षीय भारतीय ने दो स्वर्ण पदक अंक बचाये और विजेता रहे। इस जीत के बाद उन्होंने अपना रैकेट हवा में उछाल दिया। भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी एक अक्टूबर से एकल और मश्रिति युगल स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

इससे पहले अनुभवी सौरव घोषाल ने मोहम्मद असीम खान पर 3-0 की जीत से भारत को मुकाबले में वापसी करायी क्योंकि महेश मंगावंकर शुरुआती मैच में इकबाल नासिर से इसी अंतर से हार गए थे। भारत ने इस तरह लीग चरण में पाकिस्तान से मिली शिकस्त का बदला चुकता किया। भारत ने इंचियोन 2014 चरण में पुरुष टीम स्क्वाश स्वर्ण पदक जीता था जबकि पाकिस्तान ने पिछला स्वर्ण पदक ग्वांग्झू 2010 में जीता था। 

यह पदक एशियाई खेलों में भारत का 10वां स्वर्ण और कुल मिलाकर 36वां पदक था। इससे पहले प्रतियोगिता में महिला टीम ने कांस्य पदक जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें