Hindi Newsखेल न्यूज़India vs Pakistan LIVE Score IND vs PAK Hockey Live Asian Champions Trophy 2023

India vs Pakistan ACT 2023: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगी हरमनप्रीत ब्रिगेड

India vs Pakistan Hockey Match, Asian Champions Trophy 2023: भारतीय हॉकी टीम ने बुधवार को पाकिस्तान को एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में बुरी तरह रौंद डाला। यह लीग चरण का आखिरी मुकाबला था।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 9 Aug 2023 10:52 PM
share Share
Follow Us on

India vs Pakistan Hockey Match: भारतीय हॉकी टीम ने बुधवार को एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में 4-0 से रौंदा। भारत की ओर कप्तान हरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह और मनदीप सिंह चमके। हरनप्रीत ने दो (15वें, 23वें मिनट) जबकि जुगराज (36वें मिनट)) और मनदीप (55वें मिनट)) ने एक-एक गोल दागा। यह लीग चरण का आखिरी मुकाबला था। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है। भारत की शुक्रवार को सेमीफाइनल में जापान से भिड़ंत होगी। भारत टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है। भारत ने चार लीग मैच में से जीत अपने नाम किए जबकि एक ड्रॉ पर छूटा। वहीं, पाकिस्तान को केवल एक मैच में जीत नसीब हुई। पाकिस्तान ने चीन को 2-1 से हराया। पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। पाकस्तिान पांचवें स्थान के लिए चीन से टकराएगा।

हरमनप्रीत बुधवार रात मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में उतरने से पहले पेनल्टी कॉर्नरों पर गोल जमाने में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन चिर-प्रतद्विंदी पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान की ड्रैगफ्लिक कारगर साबित हुई। शुरुआती मिनटों में कुछेक मौके बनाने के बाद भारत को पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में एक पेनल्टी कॉर्नर मिला। पाकस्तिान के कप्तान उमर भुट्टा को इस पर आपत्ति जताने के लिये ग्रीन कार्ड दिखाया गया जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की दनदनाती ड्रैगफ्लिक ने मेजबान टीम का खाता खोल दिया। पाकिस्तान ने पहले क्वार्टर की तरह ही दूसरे क्वार्टर में गेंद पर ज्यादा कब्जा रखा, लेकिन भारतीय गोलकीपर को चिंतित करने लायक मौके नहीं बना सका। 

अब्दुल हन्नान ने 16वें मिनट में भारतीय सर्किल में आकर कट लगाना चाहा लेकिन नीलकांत शर्मा ने गेंद को रोककर खतरा टाला। अगले ही मिनट में ज़िकरिया हयात ने भारतीय रक्षण को भेदना चाहा लेकिन अमित रोहिदास ने आसानी के साथ गेंद उनसे छीन ली। भारत ने जल्द ही जवाबी कार्रवाई की और 23वें मिनट में विवेक सागर का शॉट गोल के करीब खड़े पाकस्तिानी डिफेंडर के पांव से लगने के कारण मेजबान टीम को पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया।

यह मैच का दूसरा ही पेनल्टी कॉर्नर था और हरमनप्रीत ने इसे गोल में बदलकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकस्तिान एक से अधिक गोल के अंतर से नहीं हार सकता था। इससे पहले की हाफ टाइम के बाद मेहमान टीम वापसी का प्रयास करती, जुगराज सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर भारत के पक्ष में 3-0 कर दिया। मजबूत बढ़त मिलने के बाद भारतीय टीम ने गेंद अपने कब्ज में रखते हुए खेल की रफ्तार थोड़ी धीमी की। पाकिस्तान ने तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से पहले एक मौका बनाया भी लेकिन अरशद लियाकत का शॉट गोलकीपर कृष्ण पाठक ने आसानी से रोक लिया।

चौथे क्वार्टर में भारत विपक्षी टीम पर पूरी तरह हावी रहा और 53वें मिनट में उमर भट्ट के अलावा कोई पाकस्तिानी खिलाड़ी गोल करने के करीब नहीं आ सका। हरमनप्रीत ने धैर्य के साथ उमर के प्रयास को रोककर तीन पाकस्तिानी खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद को भारत के गोलपोस्ट से दूर किया। दो मिनट बाद नीलकांत ने मिडफील्ड से गेंद मनदीप के पास पहुंचाई, जबकि मनदीप की मदद से आकाशदीप ने भारत का चौथा गोल दाग दिया। सेल्वम कार्ति के पास 59वें मिनट में भारत का पांचवां गोल करने का मौका था लेकिन इस बार सर्किल के अंदर अब्दुल्लाह खान ने गेंद को नेट तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी। इस सराहनीय प्रयास के बावजूद अब्दुल्लाह की टीम चार गोल के अंतर से मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने अब तक आपस में कुल 179 मुकाबले खेले हैं। भारत ने 65 और पाकिस्तान ने 82 मैच अपने नाम किए हैं। 32 मैच ड्रॉ रहे। दूसरी ओर, दोनों टीमों के पिछले 15 मैचों की बात करें तो भारत का दबदबा रहा, जिसमें उसने पाकिस्तान के खिलाफ हार का मुंह नहीं देखा। भारत ने इस दौरान 13 मैच जीते और दो ड्रॉ पर छूटे। भारत और पाकिस्तान एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम हैं। दोनों ने तीन-तीन खिताब जीते हैं।

भारत-पाकिस्तान की लाइनअप

भारत: कृष्ण बहादुर पाठक, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह, सुखजीत सिंह।

पाकिस्तान: अकमल हुसैन, एहतिशाम असलम, अकील अहमद, अरशद लियाकत, अब्दुल राणा, अब्दुल हन्नान, जिक्रिया हयात, उसामा बशीर, उमर भुट्टा, मुहम्मद सुफियान खान, अफराज।

भारतीय स्क्वॉड: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, जुगराज सिंह, वरुण कुमार, हार्दिक सिंह (उपकप्तान), शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, एस कार्थी, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, पवन, मनदीप सिंह, नीलकंठ शर्मा, आकाशदीप सिंह।

पाकिस्तानी स्क्वॉड: मोहम्मद उमर भुट्टा (कप्तान), राणा अब्दुल वहीद अशरफ (उप-कप्तान), अकमल हुसैन, अब्दुल्ला इश्तियाक खान, मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद सुफियान खान, एहतिशाम असलम, ओसामा बशीर, अकील अहमद, अरशद लियाकत, मोहम्मद इमाद, मोहम्मद शाहजेब खान, अफराज, अब्दुल रहमान, अब्दुल हनान शाहिद, जकारिया हयात, रोमन, मोहम्मद मुर्तजा याक़ूब।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें