Hindi Newsखेल न्यूज़HT Gifa started at 2014 in Gurgaon as an effort on part of Hindustan Times

2014 में हुई थी HT GIFA की शुरुआत

हिन्दुस्तान टाइम्स जीफा (ग्रेट इंडियन फुटबॉल एक्शन) का आगाज एक बार फिर से हो चुका है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2014 में गुड़गांव में हुई थी। ये बच्चों के लिए होने वाला सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है।...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2019 09:37 AM
share Share

हिन्दुस्तान टाइम्स जीफा (ग्रेट इंडियन फुटबॉल एक्शन) का आगाज एक बार फिर से हो चुका है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2014 में गुड़गांव में हुई थी। ये बच्चों के लिए होने वाला सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है। एचटी जीफा में जूनियर कैटेगरी में 5वीं से 8वीं क्लास तक और सीनियर कैटेगरी में नौंवी से 12वीं क्लास तक के बच्चों को शामिल किया जाता है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य जमीनी स्तर पर देश की फुटबॉल प्रतिभाओं को खोजना है। 

एचटी जीफा के दूसरे सीजन का उद्धाघटन गुड़गांव के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मशाल जलाकर किया था। कार्यक्रम को मशहूर एंकर मनीष पॉल ने होस्ट किया था। अब एक बार फिर से इस साल यानि 2019 में अक्षय कुमार इसका आगाज करेंगे। 

हिन्दुस्तान टाइम्स की ओर से साल 2014 में शुरू हुआ एचटी जीफा कई गुणा बढ़त के साथ आगे बढ़ रहा है। जीफा के ओपनिंग सीजन में जहां फुटबॉल की 53 टीमें थीं, वहीं इस इस बार  17,00  रजिस्ट्रेशन हुए। इस साल 450 से ज्यादा टीमों ने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। तकरीबन 4500 से ज्यादा बच्चे इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। 
 
एचटी जीफा के चौथे सीजन में रिकॉर्ड 2500 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस सीजन में टूर्नामेंट में लड़कियों की टीम भी शामिल हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें