Hindi Newsखेल न्यूज़HT GIFA Set the ball rolling with season five

HT GIFA: सीजन 5 में धमाल मचाने को तैयार युवा

एचटी जीफा (Hindustan Times Great Indian Football Action) के चौथे सीजन ने टूर्नामेंट में 2500 टीमों के पंजीकरण के बाद बड़ी सफलता देखी थी। यही नहीं, वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए 1.96 लाख लोगों ने वोट दिए...

Mridula Bhardwaj यशस्वी मालेवर, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2019 10:31 AM
share Share

एचटी जीफा (Hindustan Times Great Indian Football Action) के चौथे सीजन ने टूर्नामेंट में 2500 टीमों के पंजीकरण के बाद बड़ी सफलता देखी थी। यही नहीं, वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए 1.96 लाख लोगों ने वोट दिए थे। इस टूर्नामेंट में दर्शकों ने 1727 गोल होते हुए देखे, जो किसी चमत्कार से कम नहीं था। एचटी जीफा की शुरुआत 2014 में हुई और देखते ही देखते यह जमीनी स्तर पर फुटबॉल को प्रमोट करने का एक बड़ा टूर्नामेंट बन गया। 

इस टूर्नामेंट ने फुटबॉल को एक ऐसे चमत्कार में बदल दिया, जिसे देखने के लिए पूरा शहर मौजूद रहता है। यह टूर्नामेंट केवल फुटबॉल ईवेंट के रूप में विकसित नहीं हुआ बल्कि युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को तैयार करने के एक बड़े प्लेटफॉर्म में तब्दील हो गया। पिछले सीजन में दर्शकों ने युवाओं के कौशल और प्रतिभा के दर्शन किए। पूरा शहर इसका गवाह बना। 

टीम यंग गनर्स (सीनियर श्रेणी में लड़कों की) और सीनियर सॉकर डिवास, लड़कियों की टीमों ने सीनियर एचटी जीफा ट्रॉफी जीती। दोनों टीमों को 50-50 हजार रुपए भी मिले। इसी तरह जूनियर कैटेग्री में वाटिका फुटबॉल अकादमी (लड़के) और ड्रीम किलर्स जूनियर (लड़कियों) ने ट्रॉफी और 50-50 हजार रुपए जीते। इन पुरस्कारों के अलावा पाम्स एफसी के श्रवण चौधरी और यंग गनर्स के ऋषभ डोबरियाल ने टूर्नामेंट के दौरान 9-9 गोल करने वालों को गोल्डन बूट दिए। 

इसी फॉर्मेट को फॉलो करते हुए एचटी जीफा सीजन पांच के लिए दोनों श्रेणियों-जूनियर (क्लास 5 से 8 और सीनियर (क्लास 9 से 12), लड़कों और लड़कियों के पंजीकरण आमंत्रित किए गए थे। तो आप भी दिल्ली एनसीआर में होने वाले इस विशाल टूर्नामेंट के गवाह बनने के लिए तैयार रहिए। 

अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करेः https://www.htgifa.hindustantimes.com

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें