HT GIFA: अपना पैशन मैदान पर दिखाने को तैयार हैं टीमें
एंबिएंस ग्रुप प्रस्तुत करता है हिन्दुस्तान टाइम्स ग्रेट इंडियन फुटबॉल एक्शन (Hindustan Times Great Indian Football Action)। यह एक्शन बस शुरू होने ही वाला है। प्री क्वॉलिफायर्स में पिछले दो सप्ताह में...
एंबिएंस ग्रुप प्रस्तुत करता है हिन्दुस्तान टाइम्स ग्रेट इंडियन फुटबॉल एक्शन (Hindustan Times Great Indian Football Action)। यह एक्शन बस शुरू होने ही वाला है। प्री क्वॉलिफायर्स में पिछले दो सप्ताह में 125 टीमों ने मैदान पर अपनी जान लड़ाई है। इन मैचों में कड़े मुकाबले देखने को मिले हैं। 60 से अधिक मैचों में युवा फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
बच्चों के साथ अभिभावक और कोच भी अपने उत्साह को छिपा नहीं पाए। मैदान पर उन्होंने अपनी टीमों को चीयर किया। जीतने वाली टीम जाहिर है अधिक उत्साही थी, लेकिन जो टीम हारी उसे भी वाइल्ड कार्ड के जरिये अगले चरण में पहुंचने की उम्मीद थी।
मंथन यूनाइटेड के खिलाड़ी साहनन पाटिल के पिता नितिन पाटिल का कहना है, 'इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि यहां हर व्यक्ति आता है और खेलता है। हार जीत केवल खेल का हिस्सा हैँ। दोनों टीमें अच्छा खेलती हैं।'
क्वॉलिफायर के अगल मैच 7-8 सितंबर को सी डब्ल्यू जी विलेज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स दिल्ली और एंबीएंस पब्लिक स्कूल, सेक्टर 43, गुरुग्राम में हुए। अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करेः https://www.htgifa.hindustantimes.com/
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।