HT GIFA: फिर चढ़ने लगा है फुटबॉल का खुमार
युवाओं के रोल मॉड्ल के रूप में खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले आता है। दिल्ली-एनसीआर में होने वाले एचटी जीफा टूर्नामेंट ने भविष्य के ऐसे ही रोल मॉड्ल्स तैयार करने का मौका युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को दिया...
युवाओं के रोल मॉड्ल के रूप में खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले आता है। दिल्ली-एनसीआर में होने वाले एचटी जीफा टूर्नामेंट ने भविष्य के ऐसे ही रोल मॉड्ल्स तैयार करने का मौका युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को दिया है। गर्मी, अप्रत्याशित बारिश के बावजूद कोच और अभिभावक अपने बच्चों को साइड लाइन पर खड़े होकर मैच की रणनीति बता और समझा रहे हैं।
हाफ टाइम में ये अपनी-अपनी टीमों को टिप्स दे रहे हैं। विद्या मंदिर टीम जॉय के एकलव्य गुजराल के पिता अमित गुजराल कहते हैं, 'आज की दुनिया में आपको पढ़ाई और खेलों के बीच संतुलन बनाना होता है। यदि मेरे बच्चे का फुटबॉल या किसी अन्य खेल में रुचि है तो मैं उसकी रुचियों को आगे ले जाने के लिए सब कुछ करूंगा। मैं उसके प्रयासों को जाया नहीं होने दूंगा।'
ला लिगा फुटबॉल स्कूल के कोच अब्दुलतीफ सीरकी कहते हैं, 'खेलों में बच्चे के जुनून के लिए अभिभावों की भूमिका बहुत अहम है। वह उसके भीतर फुटबॉल या अन्य खेलों के लिए पैशन पैदा करते हैँ। यदि पैरेंट्स की सपोर्ट नहीं होगी तो खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ना मुश्किल होता है। बहुत सी अन्य बातें भी हैं जो पैरेंट की भूमिका को जरूरी बनाती हैँ। इनमें प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने देना और खेलों को समय देना शामिल है। एचटी जीफा में अपने बच्चों को खेलते देखना उनके लिए एक सुखद अहसास होता है।'
प्री क्वॉलिफायर का अगला चरण सीडब्ल्य विलेज स्पोर्ट्स में 7-8 सितंबर को दिल्ली और एंबीएंस पब्लिक सक्ल सेक्टर 43, गुरुग्राम में संपन्न हुआ।
अन्य जानकारी के लिए लॉग ऑन करेः https://www.htgifa.hindustantimes.com/
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।