Hindi Newsखेल न्यूज़HT GIFA back with its fifth season

HT GIFA: पांचवे सीजन के साथ फिर तैयार है यह टूर्नामेंट 

एंबिएंस ग्रुप हिन्दुस्तान टाइम्स ग्रेट इंडियन फुटबॉल का 5वां सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में दिल्ली और एनसीआर की फिजाओं में फुटबॉल गूंज उठने लगी है। दिल्ली और एनसीआर में फुटबॉल फीवर में दिखाई देने...

Mridula Bhardwaj यशस्वी मालेवर, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2019 10:35 AM
share Share

एंबिएंस ग्रुप हिन्दुस्तान टाइम्स ग्रेट इंडियन फुटबॉल का 5वां सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में दिल्ली और एनसीआर की फिजाओं में फुटबॉल गूंज उठने लगी है। दिल्ली और एनसीआर में फुटबॉल फीवर में दिखाई देने लगा है। युवा फुटबॉलर बहु प्रतीक्षित नए इंडियन प्रीमियर लीग सीजन, एचटी जीफा को लेकर बहुत उत्साही हैं। पंजीकरण गुरुवार को खत्म हो गया। 

पांचवें सीजन के लिए 17,00 टीमों का रजिस्ट्रेशन हुआ। पहले सीजन के मुकाबले यह काफी बड़ा आयोजन होने जा रहा है। टीम प्रबंधक प्रदीप शौरन ने कहा कि एचटी जीफा वापस लौट रहा है। युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। मेरे बेटे ने पिछले दो सीजन में इसमें शिरकत की थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट का लुत्फ उठाया था।

उन्होंने कहा, 'यह टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए चयन के बराबर अवसर मुहैया कराता है। मैंने यह अनुभव किया है कि इस टूरनामेंट के दौरान वातावरण खुशियों, मस्ती और उत्साह से लबरेज रहता है। एचटी जीफा ने फुटबॉल को जमीनी स्तर पर प्रमोट करने से शुरू करके एक बड़े टूर्नामेंट के रूप में अपना कायाकल्प किया है। यहां दिल्ली और एनसीआर के बेस्ट फुटबाल खिलाड़ियों को मौका मिलता है।'

इस सीजन का फॉर्मेट पहले सीजन जैसा ही है। टीमों का पंजीकरण दो श्रेणियों में हुए है जूनियर (क्लास 5 से 8 और सीनियर (क्लास 9 से 12)। टूर्नामेंट में लड़कों और लड़कियों के लिए दोनों श्रेणियों में अलग पंजीकरण की व्यवस्था है।'

अन्य जानकारी के लिए लॉग ऑन करेः https://www.htgifa.hindustantimes.com/

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें