Hindi Newsखेल न्यूज़Hockey World Cup 2023 Australia vs Argentina ends in thrilling draw Netherlands beats New Zealand

Hockey World Cup 2023: ड्रॉ पर खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया-अर्जेंटीना का मैच, नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदा

FIH Hockey World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच सोमवार को हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में रोमांचक टक्कर देखने को मिली। वहीं, नीदरलैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद डाला।

Md.Akram भाषा, भुवनेश्वरMon, 16 Jan 2023 04:54 PM
share Share

तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना की मजबूत टीम ने सोमवार को यहां एफआईएच हॉकी विश्व कप में 3-3 से रोमांचक ड्रॉ खेला। हेवर्ड जेरेमी ने नौवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई लेकिन अर्जेंटीना के डोमेन टॉमस ने 18वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया। बील डेनियल ने मैदानी गोल दागकर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को आगे किया लेकिन अर्जेंटीना ने 32वें मिनट में कासेला मेइको के गोल से फिर बराबरी हासिल कर ली। 

अर्जेंटीना ने 48वें मिनट में फेरेइरो मार्टिन के गोल से मैच में पहली बार बढ़त बनाई और टीम तीन अंक हासिल करने की ओर बढ़ रही थी लेकिन गोवर्स ब्लेक ने अंतिम लम्हों में ऑस्ट्रेलिया को 3-3 से बराबरी दिला दी और दोनों टीम को एक-एक अंक मिला। पूल ए के एक अन्य मैच में फ्रांस ने पेनल्टी कॉर्नर पर चार्लेट विक्टर के दो गोल से दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकमात्र गोल पेनल्टी कॉर्नर पर ब्यूचैंप कोनोर ने किया। 

राउरकेला में पूल सी के मुकाबले में तीन बार के चैंपियन नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया जबकि मलेशिया ने चिली को 3-2 से शिकस्त दी। ब्रिंकमैन थियेरी ने पहले क्वार्टर में दो गोल दागे जबकि बिजेन कोएन और होडेमेकर्स जेप ने भी एक-एक गोल किया जिससे नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। पूल सी में नीदरलैंड की टीम दो मैच में छह अंक के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद न्यूजीलैंड, मलेशिया और चिली का नंबर आता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख