Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़Hockey World Cup 2023 A Big Update On Hardik Singh Fitness ahead of Last Group Match against wales

Hockey World Cup 2023: हार्दिक सिंह आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगे या नहीं? चोटिल मिडफील्डर को लेकर आया बड़ा अपडेट

भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि हार्दिक की चोट गंभीर नहीं है। भारत को हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी ग्रुप स्टेज मैच वेल्स के खिलाफ खेलना है।

Md.Akram भाषा, भुवनेश्वरTue, 17 Jan 2023 04:42 PM
share Share

भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट गंभीर नहीं है। हालांकि, उनका विश्व कप में गुरुवार को वेल्स के खिलाफ खेलना संदिग्ध है लेकिन अगर भारत क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो उनके इस मैच में उपलब्ध रहने की संभावना है। 

राउरकेला में 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच में अकेले दम पर गोल करने वाले हार्दिक 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। मंगलवार को उन्हें अभ्यास के दौरान फुटबॉल पर किक मारते हुए देखा गया। 

टीम के अभ्यास के बाद युवा स्ट्राइकर अभिषेक ने पीटीआई से कहा, ''उसे (हार्दिक को) फिट होना चाहिए। उसका एमआरआई कर दिया गया है और यह सही है। उन्हें मामूली चोट है। उसकी मांसपेशियों में हल्का खिंचाव आ गया है। उसे क्वार्टर फाइनल तक फिट हो जाना चाहिए।'' 

उन्होंने कहा,'' मैं यह नहीं कह सकता कि वह वेल्स के खिलाफ खेल पाएगा या नहीं। अभी मैच में दो दिन का समय बाकी है और वह कितनी जल्दी चोट से उबरते हैं यह इस पर निर्भर करता है।'' 

सीनियर मिडफील्डर मनप्रीत सिंह ने कहा कि हार्दिक को विश्राम की जरूरत है और वह जल्द ही वापसी करेगा। उन्होंने कहा,'' हार्दिक अभी ठीक है। उसकी चोट गंभीर नहीं है लेकिन उसे थोड़ा विश्राम की जरूरत है। उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें