Hindi Newsखेल न्यूज़Hima Das will miss Asian Games due to injury Indian athletics chief coach Radhakrishnan Nair Confirms

एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगी हिमा दास, चीफ कोच नहीं किया कंफर्म, सामने आई ये वजह

Hima Das will miss Asian Games: हिमा दास एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगी। इंडियन एथलेटिक्स चीफ कोच ने इसकी पुष्टि की। हिमा ने जकार्ता में 2018 एशियन गेम्स में 400 मीटर का व्यक्तिगत रजत पदक जीता था।

Md.Akram भाषा, भुवनेश्वरWed, 14 June 2023 09:39 PM
share Share
Follow Us on

भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास अप्रैल में लगी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चीन में आगामी एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकेंगी। भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। 23 वर्ष की हिमा ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 400 मीटर का व्यक्तिगत रजत पदक जीता था। वह स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाली महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी हिस्सा थीं। 

नायर ने कहा, ''यह दुखद है कि वह अप्रैल में बेंगलुरू में इंडियन ग्रां प्री चार से एक दिन पहले चोटिल हो गईं। उसकी हैमस्ट्रिंग में चोट है और कमर में भी तकलीफ है। मेडिकल जांच चल रही है और लगता है कि वह एएफआई की नीति के तहत एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकेंगी।'' चोट के कारण वह पिछले महीने रांची में फेडरेशन कप भी नहीं खेली थीं। नायर ने तब पीटीआई से कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय अंतर प्रांत चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए फिट हो जायेंगी जो हांगझोउ एशियाई खेलों का आखिरी चयन टूर्नामेंट है। 

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने साफ तौर पर कहा है कि जिन खिलाड़ियों को छूट मिली है उनके अलावा सभी को बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेना होगा और तभी वह एशियाई खेलों में चयन के दावेदार होंगे। टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और 2022 राष्ट्रमंडल खेल 3000 मीटर स्टीपलचेस रजत पदक विजेता अविनाश साबले को छूट मिली है। 

नायर ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) के अधिकारी कलिंगा स्टेडियम पर स्पर्धा के दौरान टेस्ट भी करेंगे। उन्होंने कहा, ''मुझे शत प्रतिशत यकीन है कि नाडा के अधिकारी आ रहे हैं। वे कोलकाता से या दिल्ली से भी आ सकते हैं। रांची में फेडरेशन कप के दौरान भी सात आठ अधिकारियों की टीम थी। '' उन्होंने बताया कि मांसपेशी में खिंचाव के कारण दो बड़े टूर्नामेंटों से नाम वापिस लेने वाले नीरज चोपड़ा ने अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। उन्होंने कहा ,'' उसने पिछले सप्ताह अभ्यास शुरू कर दिया और उम्मीद है कि महीने के आखिर तक फिट हो जायेगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें