Hindi Newsखेल न्यूज़Hima Das saddened by throwing stones at policemen and doctors expressed grief to PM Modi

पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर पत्थर फेंकने से दुखी हैं हिमा दास, पीएम मोदी को जताया दुख

भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों और डाक्टरों पर हुए हमलों की घटनाओं पर दुख व्यक्त किया जो कोविड-19 महामारी से निपटने के लि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर थे। असम पुलिस...

Mohan Kumar एजेंसी, नई दिल्लीFri, 3 April 2020 08:40 PM
share Share
Follow Us on

भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों और डाक्टरों पर हुए हमलों की घटनाओं पर दुख व्यक्त किया जो कोविड-19 महामारी से निपटने के लि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर थे। असम पुलिस में डीएसपी हिमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 40 से ज्यादा खिलाड़ियों की वीडियो कॉल में उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया।

उन्होंने एक वीडियो साझा की और उसमें कहा कि उन्होंने हमें कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया, विशेषकर स्वास्थ्य विभाग के। हमने भी उन्हें बताया कि कि लॉकडाउन के दौरान हम क्या कर रहे थे, हम किस तरह से इसका पालन करके अपने कमरों में रह रहे हैं।
 
हिमा ने इंदौर और गाजियाबाद में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने एक और चीज उनसे कही कि मुझे दुख होता है कि लोगों ने पुलिसकर्मियों और डाक्टरों पर पत्थर फेंककर हमला किया। ये लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें