Hindi Newsखेल न्यूज़Hima Das Dutee Chand included in Indian team for World Relays 4x100

विश्व एथलेटिक्स रिले के लिए हिमा दास, दुती चंद 4x100 रिले टीम में शामिल

स्टार धाविका हिमा दास और राष्ट्रीय रिकार्डधारक दुती चंद को पोलैंड में एक और दो मई को होने वाली ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स रिले के लिए मंगलवार को भारतीय महिला 4x100 मीटर टीम में...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 6 April 2021 10:25 PM
share Share

स्टार धाविका हिमा दास और राष्ट्रीय रिकार्डधारक दुती चंद को पोलैंड में एक और दो मई को होने वाली ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स रिले के लिए मंगलवार को भारतीय महिला 4x100 मीटर टीम में चुना गया। पिछले महीने फेडरेशन कप में महिलाओं के 100 मीटर फाइनल में दुती को हराने वाली एस धनलक्ष्मी भी टीम में हैं। उनके अलावा अर्चना सुसेन्द्रन, हिमाश्री रॉय और एटी दानेश्वरी को भी टीम में रखा गया है। पोलैंड के सिलेसिया में होने वाली प्रतियोगिता में भारत की पुरुष 4x400 और महिला 4x400 मीटर रिले टीमें भी भाग लेंगी। विश्व एथलेटिक्स रिेले में शीर्ष पर रहने वाली आठ टीमें स्वत: ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेंगी।

भारत की 4x400 मीटर मिश्रित रिले टीम दोहा में विश्व चैंपियनशिप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने विश्व रिले के लिए कुल 20 एथलीटों का चयन किया है। यह दोहा में अप्रैल 2019 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद भारतीय फर्राटा धावकों के लिए पहली प्रमुख इंटरनेशनल प्रतियोगिता होगी। एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा, 'हम कोविड-19 के कारण लंबे अंतराल के बाद अपने एथलीटों को पहली इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए तैयार करने को लेकर उत्साहित हैं।'

टीम इस प्रकार हैं:
पुरुषों की 4x400 मीटर रिले: अमोज जैकब, नागनाथन पांदी, मुहम्मद अनस याहिया, अरोकिया राजीव, सार्थक भांबरी, अय्यासामी धारुन और निर्मल नोह टॉम।
महिलाओं की 4x400 मीटर रिले: एमआर पूवम्मा, शुभा वेंकटेश, किरण, अंजलि देवी, आर रेवती, वीके विस्मया और जिस्ना मैथ्यू।
महिलाओं की 4x100 मीटर रिले: एस धनलक्ष्मी, दुती चंद, हिमा दास, अर्चना सुसेन्द्रन, हिमाश्री रॉय और एटी दानेश्वरी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें