Hockey World Cup 2023: भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक सिंह हुए टूर्नामेंट से बाहर
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मैच से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। मिड फील्डर हार्दिक सिंह हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मैच से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। मिड फील्डर हार्दिक सिंह हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में राज कुमार पाल को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक को 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि वेल्स के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले के बाद वह फिट हो जाएंगे, मगर जांच में पाया गया कि उनकी यह चोट गंभीर है और वह आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर मैच रविवार 22 जनवरी को खेलना है।
टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए फैसले के बारे में बात करते हुए, मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा 'हार्दिक सिंह को भारतीय टीम में रिप्लेस करने का कठिन फैसला हमें रातों रात करना पड़ा। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ संडे को होने वाले मैच के अलावा आगामी कोई मैच नहीं खेल पाएंगे।'
उन्होंने आगे कहा 'हालांकि चोट उतनी गंभीर नहीं थी, जैसा कि शुरुआती घटना ने सुझाव दिया था, समय हमारे पक्ष में नहीं था और हमारी पूरी तरह से चल रही रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया और कार्यात्मक और ऑन-फील्ड मूल्यांकन के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि हम हार्दिक की जगह राज कुमार पाल को शामिल करें। हालांकि व्यक्तिगत रूप से हार्दिक के लिए यह बेहद निराशाजनक है, यह देखते हुए कि उन्होंने हमारे पहले दो मैचों में कितना अच्छा खेला, हम विश्व कप के शेष मैचों के लिए राज कुमार के समूह में शामिल होने की संभावनाओं से उत्साहित हैं।"
भारत के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों की बात करें तो स्पेन के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट का आगाज किया, मगर इंग्लैंड के साथ हुए ड्रॉ ने टीम की थोड़ी मुश्किलें बढ़ा दी। इंग्लैंड ने वेल्स और स्पेन के खिलाफ ताबड़ोड़ गोल कर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। भारत ने इसके वेल्स के खिलाफ आखिरी मैच में जीत हासिल की मगर गोल डिफ्रेंस के चलते टीम दूसरे पायदान पर रही।
ग्रुप स्टेज में दूसरे पायदान पर रहने की वजह से भारत सीधा क्वार्टरफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड को अगर टीम इंडिया क्रॉसओवर में मात देती है तो क्वार्टरफाइनल में उनका सामना बेल्जियम से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।