भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने बताया, क्यों न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत दबाव में होगा
भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने बताया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत क्यों दबाव में होगा? उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम इसलिए दबाव में होगी, क्योंकि न्यूजीलैंड के पास खोने के लिए कुछ नहीं है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने शनिवार को कहा कि एफआईएच पुरूष विश्व कप के नॉकआउट 'क्रॉसओवर' मैच में न्यूजीलैंड के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है, जिससे घरेलू टीम ही दबाव में होगी। भारत ने पर्दापण कर रही वेल्स के खिलाफ लचर प्रदर्शन करते हुए 4-2 से जीत दर्ज की जिससे वह सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बजाय रविवार को क्रॉसओवर मैच खेल रही है। ग्रुप डी में शीर्ष पर रहकर टीम सीधे अंतिम आठ में पहुंच सकती थी।
अब अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन बेल्जियम के सामने होगी। रीड ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''न्यूजीलैंड के नजरिए से देखो तो उनके पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और दबाव हम पर होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी टीम डटी रहे और जैसा कि मैंने पहले कहा है कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें तो दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं आस्ट्रेलिया का रहने वाला हूं और मैं जानता हं कि न्यूजीलैंड को हराना हमेशा मुश्किल होता है और हम (भारत) उनका पूरा सम्मान करते हैं। मुझे भी पूरा भरोसा है कि हम अपना काम (मैच जीतना) अच्छी तरह करेंगे।'' भारत ने कुछ महीने पहले प्रो लीग के मैचों में कलिंगा स्टेडियम में न्यूजीलैंड को दो बार हराया था और रीड उम्मीद लगाए हुए हैं कि यही नतीजा जारी रहे।
ये भी पढ़ेंः खेल मंत्रालय ने पहलवानों के संगीन आरोपों के बीच लिया ऐक्शन, असिस्टेंट सेक्रेटरी को किया सस्पेंड
उन्होंने कहा, ''हमने तब उन्हें दो बार हराया था। साथ ही हमारी डिफेंसिव इकाई तबसे काफी बेहतर हुई है। इसलिए हम मैच में जीत की उम्मीद लगाए हैं।'' 'फिनिशिंग' की कमी भारत के लिए तीन पूल मैचों में मुख्य मुद्दों में एक रही। इस पर पूछने पर रीड ने कहा, ''मैं सहमत हूं कि हमने जो मौके बनाए, उसे फिनिश करने में पीछे रहे, लेकिन मुझे तब ज्यादा चिंता होती, अगर हम मौके बना ही नहीं पाते। मुझे पूरा भरोसा है कि हम इसमें भी बेहतर करेंगे।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।