Hindi Newsखेल न्यूज़Football star Lionel Messi Cristiano Ronaldo and Neymar pay tribute to Brazilian legend pele

'हमेशा कायम रहेगा जादू', पेले के निधन से गम में डूबा खेल जगत, मेसी, रोनाल्डो, नेमार से लेकर सचिन तक ने कुछ यूं जताया दुख

Football World Mourns the death of Pele: महान पेले की मौत पर खेल जगत बेहद गमजदा है। लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार, सचिन ने ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी के निधन पर गम का इजहार किया है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 30 Dec 2022 11:43 AM
share Share
Follow Us on

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर पेले ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका 82 वर्ष की उम्र में निधन हुआ। वह कैंसर रहे जूझ रहे थे। वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे। पेले 1958, 1962 और 1970 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राजील की टीम का हिस्सा रहे। वह दुनिया के इकलौते फुटबॉलर हैं, जो तीन बार वर्ल्ड चैंपियन बना। पेले की मौत पर अलग-अलग क्षेत्रों के लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। खेल जगत गम में डूबा है। मौजूदा दौर के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार के अलावा पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर अपना दुख जताया।

हाल ही में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 ट्रॉफी जिताने वाले मेसी ने इंस्टाग्राम पर पेले के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों मुस्कुरा रहे हैं। मेसी ने कैप्शन में सिर्फ 'रेस्ट इन पीस पेले' लिखा। वहीं, पुर्तगाल के स्ट्राइकर रोनाल्डो ने लंबा-चौड़ा मैसेज शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ब्राजील के सभी लोगों और खासकर पेले के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।"

उन्होंने आगे कहा, 'किंग पेले को केवल अलविदा कहना काफी नहीं होगा। अलविदा शब्द उस दर्द को व्यक्त करने के लिए कभी भी पर्याप्त नहीं होगा, जिसने फिलहाल फुटबॉल की पूरी दुनिया जकड़ रखा है। वह लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं, फिर चाह वो कल हो या आज, या फिर हमेशा के लिए। उन्होंने हमेशा मुझसे जो स्नेह दिखाया, वो हमारे द्वारा साझा किए गए हर पल में रहा। यहां तक ​​कि दूर होने पर भी। उन्हें कभी नहीं भुलाया जाएगा और उनकी याद हमेशा हर फुटबॉल प्रेमी के जहन में रहेगी। रेस्ट इन पीस किंग पेले।"

ब्राजील के मौजूदा स्टार नेमार उन खिलाड़ियों में से हैं, जो पेले से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर 'किंग पेल' को श्रद्धांजलि दी। नेमार ने लिखा, "पेले से पहले 10 सिर्फ एक नंबर था। मैंने अपनी जिंदगी में कहीं यह वाक्य पढ़ा था। यह वाक्त सुंदर और अधूरा है, क्यंकि मैं कहूंगा कि पेले से पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था और उन्होंने सब कुछ बदल दिया। उन्होंने फुटबॉल को कला में, मनोरंजन में बदला। उन्होंने गरीबों को, अश्वेतों को और विशेष रूप से ब्राजील को अलग स्तर पर पेश किया।''

नेमार ने कहा, "पेले की वजह से फुटबॉल और ब्राजील का रुतबा बढ़ाा, जिसके लिए किंग का शुक्रिया। वह भले ही दुनिया से चले गए हैं लेकिन उनका जादू हमेशा कायम रहेगा। वह हमेशा रहेंगे।'' कतर फीफा विश्व कप में गोल्डन बूट अवॉर्ड हासिल करने वाले कीलियन एमबाप्पे ने ट्वीट कर अपना गम जाहिर किया।

फ्रांस के स्टार एमबाप्पे ने लिखा, ''फुटबॉल के बादशाह हमें छोड़कर चले गए लेकिन उनकी विरासत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। रेस्ट इन पीस किंग।'' वहीं, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी शोक प्रकट किया। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, ''केवल फुटबॉल ही नहीं बल्कि पूरे खेल जगत के लिए एक बड़ा नुकसान। आपके जैसा कोई दूसरा नहीं होगा! आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी।
रेस्ट इन पीस पेले।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें