Hindi Newsखेल न्यूज़Football Round-up Sevilla West Ham and AC Milan register victories

Football Round-up: सेविला, वेस्ट हैम और एसी मिलान ने दर्ज की जीत

एरिक एमिला के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से सेविला ने गेटाफे को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।सेविला के अलावा केवल एटलेटिको मैड्रिड ही अपने पहले दोनों मैच...

Namita Shukla एजेंसी, मिलान लंदन मैड्रिडTue, 24 Aug 2021 11:53 AM
share Share
Follow Us on

एरिक एमिला के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से सेविला ने गेटाफे को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।सेविला के अलावा केवल एटलेटिको मैड्रिड ही अपने पहले दोनों मैच जीतने में सफल रहा। सेविला की दोनों जीत में टीम से नए जुड़े खिलाड़ी लामेला का योगदान अहम रहा। उन्होंने रायो वालेकानो के खिलाफ 3-0 से जीत में भी दो गोल किए थे।

लामेला ने इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में राफा मीर के शॉट के पोस्ट से रिबाउंड होने के बाद यह अहम गोल किया। सेविला ने गेटाफे के खिलाफ पिछले पांचों मैच में एक भी गोल गंवाये बिना जीत दर्ज की है। एटलेटिको ने सेल्टा विगो के खिलाफ 2-1 से जीत के बाद रविवार को एल्ची को 1-0 से हराया था। ओसासुना और सेल्टा के बीच सोमवार को खेला गया एक अन्य मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा।

वेस्ट हैम भी जीता

मिचेल एंटोनियो के रिकॉर्ड गोल की मदद से वेस्ट हैम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां ओलंपिक स्टेडियम में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे लीस्टर सिटी को 4-1 से हराया। एंटोनियो ने दो गोल किए जिससे वह वेस्ट हैम की तरफ से प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम पर अब 49 गोल दर्ज हैं। एंटोनियो ने पहला गोल 80वें मिनट में किया जिससे वेस्ट हैम ने 3-1 से बढ़त बनाई। इससे उन्होंने पाओलो डि कैनियो के 47 गोल के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने 84वें मिनट में दूसरा गोल किया। पाउलो फोरनैल्स ने 26वें मिनट में वेस्ट हैम की तरफ से पहला जबकि सैद बेनरामा ने 56वें मिनट में दूसरा गोल किया। लीस्टर की तरफ से एकमात्र गोल योरी टीलमैन्स ने 69वें मिनट में किया। अयोज पेरेज को 40वें मिनट में लाल कार्ड मिलने के कारण लीस्टर को दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

एसी मिलान की जीत

एसी मिलान ने अपने स्टार स्ट्राइकर जाल्टन इब्राहिमोविच की अनुपस्थति के बावजूद ब्राहिम डियाज के गोल की मदद से सैंपडोरिया को 1-0 से हराकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की। डियाज ने नौवें मिनट में यह अहम गोल किया जबकि मिलान के नए खिलाड़ी माइक मैगनान ने दो शानदार बचाव करके अपनी टीम की आखिर तक बढ़त बनाए रखने में मदद की। इस बीच कैगलियारी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद जोओ पेड्रो के दो गोल की मदद से स्पेजिया के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ खेला। इमानुएल गयासी ने सातवें मिनट में स्पेजिया को बढ़त दिलायी जबकि साइमन बास्तोनी ने 58वें मिनट में उसे दोगुना किया। पेड्रो ने हालांकि 62वें मिनट में पहला गोल किया और फिर इसके चार मिनट बाद पेनल्टी पर बराबरी का गोल दागा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें