भारत में होने वाले U-17 महिला WC में खेलेंगे इंग्लैंड, जर्मनी और स्पेन
भारत की मेजबानी में फरवरी-मार्च 2021 में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में यूरोप की तरफ से इंग्लैंड, जर्मनी और स्पेन खेलेंगे। यूरोपियन फुटबॉल संघ (यूएफा) ने पुष्टि की है कि...
भारत की मेजबानी में फरवरी-मार्च 2021 में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में यूरोप की तरफ से इंग्लैंड, जर्मनी और स्पेन खेलेंगे। यूरोपियन फुटबॉल संघ (यूएफा) ने पुष्टि की है कि यूरोप की तरफ से इंग्लैंड, जर्मनी और स्पेन फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। विश्व कप 17 फरवरी से सात मार्च 2021 तक होगा।
यूएफा ने बताया कि यूएफा अंडर-17 महिला चैंपियनशिप का आखिरी राउंड कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है और सर्वाधिक अंकों के आधार पर तीन टीमों इंग्लैंड, जर्मनी और स्पेन की विश्व कप में भागीदारी के लिए पुष्टि हुई है। ये तीन टीमें मेजबान भारत, उत्तर कोरिया, जापान और न्यूजीलैंड के साथ जुड़ेंगी जो विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।
इस टूर्नामेंट को पहले इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाना था लेकिन महामारी के चलते इसे 2021 (17 फरवरी से सात मार्च) में कराया जाएगा। फाइनल नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।