Hindi Newsखेल न्यूज़FIFA World Cup 2022 Final MEMES Lionel Messi from Punjab Kylian Mbappe from Chhattisgarh

FIFA World Cup 2022 Final MEMES: लियोनल मेसी पंजाब से, तो कायलिन एमबाप्पे छत्तीसगढ़ से, कहानियां ऐसी कि कंट्रोल नहीं होगी हंसी

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना ने अपने नाम कर लिया है, इसके बाद सोशल मीडिया पर लियोनल मेसी और एमबाप्पे पर कुछ ऐसी कहानियां वायरल हो रही हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 19 Dec 2022 11:46 AM
share Share
Follow Us on

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है, इसके साथ ही लियोनल मेसी का सालों पुराना सपना भी पूरा हो गया। फाइनल मैच के बाद कुछ इंडियन फैन्स ने मेसी और फ्रांस के कायलिन एमबाप्पे को लेकर ऐसी कहानियां शेयर की हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी। इन कहानियों में मेसी को पंजाब का और एमबाप्पे को छत्तीसगढ़ का बताया गया है। रविवार की रात कतर के लुसैन स्टेडियम में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया था।

मेसी को लेकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'काफी कम लोग जानते हैं कि लियोनल मेसी का असली नाम लखबीर मान सिंह है। लखबीर पंजाब के रामपुर गांव में पैदा हुए पर छोटी सी उम्र में नशे की लत लगवा बैठे। जिसके चलते उनके पिताजी ने उन्हें विदेश भेज दिया, जहां उनकी नशे की लत का इलाज हुआ और उन्होंने फुटबॉल में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी।'

ये भी पढ़ें:लियोनेल मेसी की पत्नी का छलका दर्द, कहा- हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला 

ऐसी ही कुछ कहानी एमबाप्पे के लिए भी शेयर की गई है। फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज कर इतिहास रच डाला। फ्रांस की ओर से एमबाप्पे ने हैट्रिक लगाई, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और लगातार दो वर्ल्ड कप खिताब जीतने का फ्रांस का सपना अधूरा रह गया।

ये भी पढ़ें:इस क्लब को ज्वॉइन करो और अगले साल जीत जाओ वर्ल्ड कप, अब तक 3 दिग्गजों के साथ हुआ ये संयोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें