FIFA World Cup 2022 : 36 साल बाद खिताब जीतने के साथ फाइनल में लियोनेल मेसी ने तोड़ कई रिकॉर्ड, देखिए लिस्ट
फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने रविवार (18 दिसंबर) को फीफा विश्व कप खिताब जीतने के अपने सपने को पूरा किया। अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया।
अर्जेंटीना को 36 साल बाद विश्व कप दिलाकर अपना अधूरा सपना पूरा करने वाले लियोनेल मेसी ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का गोल्डन बॉल पुरस्कार जीतने के साथ-साथ फाइनल में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी फ्रांस के खिलाफ रविवार को फाइनल मुकाबले में उतरने के साथ ही फुटबॉल विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने जर्मनी के लोथर मथाउस का रिकॉर्ड तोड़ा।
सर्वकालिक महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी की बदौलत अर्जेंटीना ने रविवार को फीफा विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में फ्रांस को 3-3 (शूटआउट 4-2) से हराकर 36 साल बाद विश्व विजेता का खिताब हासिल कर लिया।
लियोनेल मेसी ने फीफा विश्व कप के आखिरी मैच में अपना सब कुछ झोंक दिया। खिताबी मुकाबले में मेसी ने पहला गोल भी किया। वह आखिरी तक टीम को विश्व विजेता बनाने के लिए डटे रहे और उनका ये प्रयास व्यर्थ नहीं गया। फाइनल के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेसी ने कई रिकॉर्ड तोड़े। यहां हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि फाइनल की रात मेसी ने अपने नाम किए।
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच
फ्रांस के खिलाफ फाइनल में उतरते ही मेसी ने इतिहास रच दिया। वह फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक मैच (26) खेलने वाले खिलाड़ी बने। मेसी ने जर्मनी के लोथर मथाउस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 25 मैच खेले थे।
विश्व कप में खेले गए सर्वाधिक मिनट
फ्रांस के खिलाफ फाइनल में खेलने उतरे मेसी मैच के आखिरी तक मैदान के अंदर मौजूद रहे। उन्होंने पूरे 120 मिनट तक मैदान पर समय बिताया। मेसी ने इटली के पूर्व डिफेंडर पाओलो मालदिनी का फीफा विश्व कप में सबसे अधिक मिनट तक खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा। 26 मैचों में मेसी ने मैदान पर 2314+ मिनट बिताए, जबकि माल्डिनी का रिकॉर्ड 2217 मिनट था।
विश्व कप में सबसे ज्यादा जीत
फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में रविवार (18 दिसंबर) को अर्जेंटीना की जीत के साथ मेसी की ये 26 मैचों में 17वीं जीत थी। इस जीत के साथ उन्होंने जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोस की बराबरी कर ली है। वह विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला खिलाड़ी बन गए हैं।
डिएगो मैराडोना मुस्कुरा रहे होंगे, अर्जेंटीना की जीत पर पेले की पोस्ट वायरल
सभी नॉकआउट मैचों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी
मेसी ने फ्रांस के खिलाफ फाइनल में गोल करके एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो टूर्नामेंट के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर सका। मेसी विश्व कप के एकल संस्करण में ग्रुप चरण, राउंड ऑफ 16, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बने।
एक से ज्यादा गोल्डन बॉल
लियोनेल मेसी ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का गोल्डन बॉल पुरस्कार जीता। मेसी एक से ज्यादा गोल्डन बॉल पुरस्कार जीतने वाले फीफा विश्व कप इतिहास के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने 2014 में भी गोल्डन बॉल जीती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।