Hindi Newsखेल न्यूज़FIFA World Cup 2018 Round Sixteen Fixture Know When Where and How you can follow the Matches

FIFA WC 2018: जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे राउंड-16 के मुकाबले

फीफा विश्व कप 2018 में ग्रुप स्टेज का रोमांच खत्म होने के बाद अब अंतिम सोलह के मुकाबले तय हो गए हैं। अब नॉकआउट में पहुंचीं 16 टीमों के बीच मुकाबला होगा और जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर होगी, जो...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 29 June 2018 05:17 PM
share Share
Follow Us on
FIFA WC 2018: जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे राउंड-16 के मुकाबले

फीफा विश्व कप 2018 में ग्रुप स्टेज का रोमांच खत्म होने के बाद अब अंतिम सोलह के मुकाबले तय हो गए हैं। अब नॉकआउट में पहुंचीं 16 टीमों के बीच मुकाबला होगा और जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर होगी, जो जीतेगी वह अंतिम आठ में पहुंचेगी। हर बार की तरह इस बार भी ग्रुप स्टेज काफी चौंकाने वाला रहा। फीफा विश्व कप में 1998 से चला आ रहा सिलसिला इस बार भी जारी रहा और डिफेंडिंग चैम्पियन जर्मनी ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। एक और बड़ी टीम अर्जेंटीना टूर्नामेंट से बाहर होते-होते रह गई। अंतिम सोलह में पहुंचीं टीमों के मुकाबले भी तय हो चुके हैं, नॉकआउट चरण की शुरुआत फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ होगा। आइए हम आपको बताते हैं कि नॉकआउट चरण के मुकाबले किन किन टीमों के बीच और कब खेले जाएंगे...

नॉकआउट राउंड का पूरा कार्यक्रम 

शनिवार 30 जून को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से कजान एरीना में फ्रांस vs अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा।

शनिवार 30 जून को दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से फिश्ट स्टेडियम में उरुग्वे vs पुर्तगाल के बीच खेला जाएगा।

रविवार 1 जुलाई को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से लुजिंकी स्टेडियम में मेजबान रूस vs स्पेन के बीच खेला जाएगा। 

रविवार 1 जुलाई को दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से निज्नी नोवगोरोड स्टेडियम में क्रोएशिया vs डेनमार्क के बीच खेला जाएगा।

सोमवार 2 जुलाई को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से समारा एरीना में ब्राजील vs मेक्सिको के बीच खेला जाएगा। 

सोमवार 2 जुलाई को दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से रोस्तोव एरीना में बेल्जियम vs जापान के बीच खेला जाएगा।

मंगलवार 3 जुलाई को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में  स्वीडन vs स्विट्जरलैंड के बीच खेला जाएगा।

मंगलवार 3 जुलाई को दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से स्पार्टक स्टेडियम में कोलंबिया vs इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

आप नॉक आउट के सारे मुकाबले SONY TEN-2, SONY TEN-3, SONY ESPN, SONY SIX टीवी चैनल्स और SONY LIV पर आॅनलाइन देख सकेंगे। 
फीफा विश्व कप से जुड़ी हर खबर आप Livehindustan.Com पर पढ़ सकते हैं।

THE STORY OF FIFA WORLD CUP TROPHY

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें