Hindi Newsखेल न्यूज़FIFA unveils education program to combat abuse

खिलाड़ियों के साथ दुव्यर्वहार और उत्पीड़न से निपटने के लिए फीफा चलाएगा एजुकेशन प्रोग्राम

खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी और उत्पीड़न से बचाव के लिए फीफा ने दुनिया भर में अपने सदस्य संघों को जागरूक करने के मकसद से एक प्रोग्राम शुरू किया है। फीफा ने इसकी घोषणा बुधवार को की। यह ' फीफा...

Namita Shukla एजेंसी, जिनेवाFri, 29 Jan 2021 12:58 PM
share Share

खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी और उत्पीड़न से बचाव के लिए फीफा ने दुनिया भर में अपने सदस्य संघों को जागरूक करने के मकसद से एक प्रोग्राम शुरू किया है। फीफा ने इसकी घोषणा बुधवार को की। यह ' फीफा गार्डियंस' का ही विस्तार है, जो 2019 महिला वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया था।

फीफा ने अपने 211 सदस्य संघों के खिलाड़ी सुरक्षा अधिकारियों के लिए पांच खंड का 'फीफा गार्डियंस सेफगार्डिंग इन स्पोर्ट्स डिप्लोमा' शुरू किया है। फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफानटिनो ने एक बयान में कहा, 'जो भी फुटबॉल या कोई भी खेल खेलता है, उसे सुरक्षित और सहयोगात्मक माहौल की जरूरत होती है। फीफा गार्डियंस प्रोग्राम का लक्ष्य ऐसा ही माहौल बनाना है।'

यह घोषणा ऐसे समय में की गई जब हैती में खिलाड़ियों के सुनियोजित यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आए हैं। फीफा की नैतिकता समिति ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि हैती फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष युवेस जीन बर्ट ने कथित तौर पर 14 वर्ष की लड़कियों का बलात्कार किया। उन पर नवंबर में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें