Hindi Newsखेल न्यूज़FIFA shapes new rule to help players switch national team

फीफा ने की घोषणा, अब राष्ट्रीय टीम बदल पाएंगे फुटबॉलर

विश्व फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने बुधवार को घोषणा की कि वह खिलाड़ियों को दूसरी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के संबंध में नए नियम लेकर आ रहा है जो नई टीम से जुड़ने में फुटबॉलरों के लिए...

Mohan Kumar एजेंसी, जेनेवाWed, 19 Aug 2020 10:44 PM
share Share

विश्व फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने बुधवार को घोषणा की कि वह खिलाड़ियों को दूसरी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के संबंध में नए नियम लेकर आ रहा है जो नई टीम से जुड़ने में फुटबॉलरों के लिए मददगार साबित होगा।

प्रस्तावित नियमों से उन खिलाड़ियों को नए मौके मिलेंगे जो कई देशों से खेलने के पात्र हैं लेकिन उन्हें अपनी पहली राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व ही करना पड़ता है जिसकी तरफ से प्रतिस्पर्धी मैच में केवल एक मिनट के लिए खेलने पर भी वह नियमों से बंध जाते हैं।

नए नियमों से उन खिलाड़ियों को दूसरी टीम से जुड़ने में मदद मिलेगी जिन्होंने अपनी पहली टीम का 21 साल का होने से पहले अधिकतम तीन बार और कम से कम तीन साल पहले प्रतिनिधित्व किया हो। इनमें टूर्नामेंट के क्वालीफाईंग मैच भी शामिल हैं। अगर इन नियमों को फीफा की 18 सितंबर को होने वाली ऑनलाइन कांग्रेस 211 सदस्य देशों की मंजूरी मिल जाती है तो उन्हें अगले महीने से लागू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें