Hindi Newsखेल न्यूज़FIFA Ranking India on 109th Rank Belgium Top

फीफा रैंकिंग में भारत एक स्थान गिरकर 109वें रैंक पर, बेल्जियम टॉप पर काबिज

भारत फीफा की ताजा फुटबॉल रैंकिंग में एक स्थान खिसककर 109वें स्थान पर खिसक गया है। कोरोना से प्रभावित फुटबॉल सत्र में पिछले पांच महीनों में पहली बार फीफा ने रैंकिंग जारी की है। भारत 2018 में अपनी...

Rakesh Kumar वार्ता, नई दिल्लीFri, 18 Sep 2020 10:50 PM
share Share
Follow Us on

भारत फीफा की ताजा फुटबॉल रैंकिंग में एक स्थान खिसककर 109वें स्थान पर खिसक गया है। कोरोना से प्रभावित फुटबॉल सत्र में पिछले पांच महीनों में पहली बार फीफा ने रैंकिंग जारी की है। भारत 2018 में अपनी सर्वश्रेष्ठ 97वीं रैंकिंग पर पहुंचा था। भारत 2019 में 108वें स्थान पर था और 2020 में कोरोना से प्रभावित सत्र में 109वें स्थान पर है। भारत के अभी 1187 अंक हैं।

फीफा रैंकिंग में यूरोपीय देश बेल्जियम शीर्ष पर काबिज है, जबकि एशियाई देश ईरान ने तीन स्थान की उछाल के साथ टॉप-30 में जगह बना ली हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण बंद पड़ी खेल गतिविधियों के लगभग छह महीने बाद यूरोप में आखिरकार यूएफा नेशंस लीग की शुरुआत के बाद सितंबर में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शुरू हो गए जिसका विश्व रैंकिंग पर तत्काल प्रभाव पड़ा हैं।

फीफा की तरफ से जारी नई रैंकिंग का हालांकि शीर्ष चार टीमों ओर कोई असर नहीं पड़ा हैं और बेल्जियम पहले, फ्रांस दूसरे, ब्राज़ील तीसरे तथा इंग्लैंड चौथे स्थान पर काबिज़ है। पिछले विश्व कप की उपविजेता टीम क्रोएशिया को हाल ही में हुए अंतराष्ट्रीय मुकाबले में हारने का पुर्तगाल को फायदा हुआ है।

पुर्तगाल ने क्रोएशिया और स्वीडन को हराया है और वह शीर्ष पांच देशों में पहुंच गया है। क्रोएशिया दो स्थान लुढ़क कर आठवें स्थान पर खिसक गया है, जबकि स्वीडन एक स्थान गिरकर 18वें नंबर पर खिसक गया है। इस बीच स्पेन सातवें, इटली 12वें, हॉलैंड 13वें और जर्मनी 14वें स्थान पर आ गए हैं। इन सभी देशों ने एक-एक स्थान का सुधार किया है।

ताजा रैंकिंग में सबसे अधिक लाभ सर्बिया को हराने वाली रूस की टीम को हुआ है जो छह स्थान की उछाल के साथ 32वें नंबर पर आ गई है और सर्बिया दो स्थान खिसककर 31वें नंबर पर आ गया है। हंगरी पहले की तरह 52वें नम्बर पर हैं। एशिया महाद्वीप में जापान सवोर्च्च 28वें रैंक पर है, जबकि चीन 76वें स्थान पर हैं। कोई भी अंतरष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेलने वाली ईरान की टीम को तीन स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 30वें नंबर पर आ गई हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें