Hindi Newsखेल न्यूज़Fifa chief Gianni infinito gave indication to big changes in football tournamnets schedule in coming year

फीफा प्रमुख जियानी इन्फेनटिनो ने दिए संकेत, इंटरनेशनल टूर्नामेंटों के कार्यक्रम में हो सकते हैं बड़े बदलाव

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने शुक्रवार को महासंघों के साथ हुई बैठक में आने वाले साल में इंटरनेशनल प्रतियोगताओं में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। बैठक में फीफा ने...

Shubham Mishra एजेंसी, नई दिल्लीSat, 22 May 2021 12:38 PM
share Share

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने शुक्रवार को महासंघों के साथ हुई बैठक में आने वाले साल में इंटरनेशनल प्रतियोगताओं में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। बैठक में फीफा ने महिला और पुरुष विश्व कप को चार की बजाए हर दो साल में करवाने के प्रस्ताव पर विचार करने पर भी सहमति जता दी है। सऊदी अरब ने हर दो साल में विश्व कप को करवाने का प्रस्ताव रखा था। 

इस तरह का सुझाव इससे पूर्व 20 साल पहले फीफा के तत्कालीन अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने रखा था लेकिन तब इसे गंभीरता से नहीं लिया गया था। इन्फेनटिनो और उनके साथियों ने इस सुझाव को फिर से जीवंत किया जो कि अधिक इंटरनेशनल टूर्नामेंटों की वकालत करते रहे हैं। शुक्रवार को महिला और युवा प्रतियोगिताओं की समीक्षा करने पर सहमति जताई गई। प्रत्येक दो साल में विश्व कप का आयोजन करने से यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा की नेशन्स लीग प्रभावित होगी। इससे हर चार साल में होने वाली यूरोपीय चैंपियनशिप की व्यावसायिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है।

इन्फेनटिनो ने सुपर लीग जैसी नयी परियोजनाओं पर क्लबों के साथ बात करने का भी बचाव किया। इस लीग के कारण यूएफा में पिछले महीने कोहराम मच गया था और आखिर में यह योजना ठंडे बस्ते में डालनी पड़ी थी।  फीफा के 211 सदस्य महासंघों की ऑनलाइन बैठक के दौरान इन्फेनटिनो ने यह भी कहा कि इस खेल में यूरोप और दक्षिण अमेरिका का मैदान के अंदर और बाहर का दबदबा समाप्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''पैसे और खिलाड़ियों के कौशल का दबदबा है जो कि खेल के वैश्विक विकास के लिये सही नहीं है। हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते हैं। हम दुनियाभर में समान अवसर नहीं देखते हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें