Hindi Newsखेल न्यूज़Cristiano Ronaldo partner Georgina Rodriguez gifts him a Rolls Royce worth almost 2 and half crore as Christmas present watch video

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को वाइफ जॉर्जीना ने दिया सरप्राइज, 2.50 करोड़ का गिफ्ट देखकर खुली रह गई आंखें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को उनकी पार्टनर जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने ढाई करोड़ की एक कार गिफ्ट में दी है। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। कार को देखने के बाद उनका रिएक्शन वायरल हो रहा

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Dec 2022 04:45 PM
share Share
Follow Us on

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पत्नी जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने क्रिसमस के मौके पर अपने पार्टनर और बच्चों को गिफ्ट दिया। हालांकि रोड्रिग्ज ने रोनाल्डो को लगभग ढाई करोड़ की रोल्स-रॉयस गिफ्ट की, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। वहीं खुद रोनाल्डो भी अपना गिफ्ट देखकर यकीन नहीं कर पाए और उनका पहली बार कार देखने पर रिएक्शन वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जॉर्जिना और बच्चों के साथ रोनाल्डो बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार देखने पर रोनाल्डो काफी खुश नजर आए और फिर पूरा परिवार कार में बैठे हुए नजर आया। रोनाल्डो ने बाद में गिफ्ट के लिए जॉर्जिना को धन्यवाद दिया। 

इससे पहले रोनाल्डो की वाइफ कतर में हुए विश्व कप के दौरान चर्च में आईं थी, जब उनके पार्टनर को स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच में स्टार्टिंग इलेवन से बाहर रखा गया था। हालांकि रोनाल्डो का विश्व चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। क्योंकि पुर्तगाल की टीम को क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हार का सामना पड़ा था और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। 

मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ करार समाप्त करने के बाद नए साल में रोनाल्डो क्लब के बिना है। हालांकि उनके कुछ क्लब के साथ बातचीत चलने की अफवाहें हैं, लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें