Hindi Newsखेल न्यूज़Cristiano Ronaldo gets Dream reception in Riyadh from Al Nassr fans Video Goes Viral

VIDEO: रोनाल्डो का सऊदी अरब में स्वैग से स्वागत, नए क्लब अल नस्र ने यूं दिखाया अपना प्यार, गदगद हुआ फुटबॉल सुपरस्टार

Cristiano Ronaldo Viral Video: पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब की फुटबॉल लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। रोनाल्डो का नए क्लब के साथ जुड़ने पर जोरदार स्वागात किया गया।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 4 Jan 2023 10:18 AM
share Share
Follow Us on

फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र ने स्वैग से स्वागत किया है। रोनाल्डो रियाद में अपने नए क्लब से जुड़ गए हैं। वह अल नस्र फैंस से मिले जोरदार रिसेप्शन पर गदगद हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वाओ!! नस्र फैंस ने क्या शानदार स्वागत किया है! अब चलो काम पर लग जाते हैं!' 

रोनाल्डो के रिसेप्शन का वीडियो अल नस्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोनाल्डो की एंट्री पर फैंस में काफी उत्साह है और वो खूब शोर मचा रहे हैं। रोनाल्डो स्टेडियम में आने के बाद युवा फैंस से हाथ मिलाते हैं और फिर दोनों हाथ उठाकर सभी का अभिवादन स्वीकार करते हैं।

37 वर्षीय रोनाल्डो ने नए क्लब के साथ ढाई साल (जून 2025) के लिए करार किया है, जिसके लिए उन्हें मोटी रकम मिलेगी। दिग्गज फुटबॉलर का कॉन्ट्रैक्ट 200 मिलियन यूरो से अधिक का है। रोनाल्डो की सालाना सैलरी 700 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। रोनाल्डो इससे पहले यूरोप के मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस के लिए चुके हैं।

बता दें कि रोनाल्डो ने अल नसर के साथ डील साइन करने के बाद कहा था, ''मैं एक अलग देश में नई फुटबॉल लीग में उतरने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, ''जिस विजन के साथ अल नसर काम करता है, वो बहुत प्रेरणादायक है और मैं अपने टीममेट्स के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं। हम साथ मिलकर टीम को अधिक से अधिक सफलता हासिल करने में मदद करेंगे।" अल नसर ने अब तक 9 सऊदी अरब लीग खिताब जीते हैं। उन्होंने आखिरी बार ट्रॉफी 2019 में अपने नाम की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें