क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर 600 मिलियन फॉलोअर्स के साथ रचा इतिहास
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उस समय इतिहास रचा जब इंस्टाग्राम पर उनके 600 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए। वह दुनिया के पहले ऐसे शख्स बन गए हैं जिनके इतने फॉलोअर्स हैं।
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उस समय इतिहास रचा जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 600 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए। वह दुनिया के पहले ऐसे शख्स बन गए हैं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इतने फॉलोअर्स हैं। उन्हें लगातार तीसरे साल इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला व्यक्ति भी नामित किया गया। 38 वर्षीय यह फुटबॉलर इस प्लेटफॉर्म पर 300 मिलियन फॉलोअर्स के आंकड़े तक पहुंचने वाला पहला व्यक्ति था और तब से ही वह इस सूची में सबसे आगे चल रहे हैं। पिछले साल नवंबर में उनके 500 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए थे।
दुनिया के सबसे असाधारण फुटबॉलरों में से एक के रूप में प्रसिद्ध रोनाल्डो फिलहाल अल नासर के लिए खेलते नजर आते हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह पुर्तगाल की अगुवाई करते दिखते हैं।
इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हॉपर एचक्यू के अनुसार रोनाल्डो एक इंस्टाग्राम पोस्ट के 3.23 मिलियन डॉलर यानी कि 26.7 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं अर्जेंटीना और इंटर मियामी के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी, जिनके 482 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वह एक इंस्टा पोस्ट के 2.6 मिलियन डॉलर यानी कि 21.5 मिलियन चार्ज करते हैं। बता दें, मेसी रोनाल्डों के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दूसरे व्यक्ति हैं।
वहीं बात भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली की करें तो, उनके इंस्टाग्राम पर 256 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह प्रति पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की नेट वर्थ 1020 करोड़ की है, वहीं रोनाल्डो और मेसी की क्रमश: 4,176 और 4,965 करोड़ है।
रोनाल्डो की बात करें तो, 2017 के बाद पहली बार (और कुल मिलाकर तीसरी बार) वह फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अधिक भुगतान वाले एथलीटों की सूची में भी शीर्ष पर हैं, और उन्होंने 2023 में एक एथलीट के लिए सबसे अधिक वार्षिक कमाई के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब जीता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।